DESH KI AAWAJ

आर्य समाज मन्दिर नसीराबाद के तत्वावधान मे पांच दिवसीय संगीतमय गीता प्रवचन व यजुर्वेद परायण महायज्ञ 6 सितम्बर से

आर्य समाज मन्दिर नसीराबाद के तत्वावधान मे पांच दिवसीय संगीतमय गीता प्रवचन व यजुर्वेद परायण महायज्ञ 6 सितम्बर से

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । आर्य समाज मन्दिर , गांधी चोक नसीराबाद के तत्वावधान मे भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव एंव श्रावणी महापर्व के उत्सव पर पांच दिवसीय संगीतमय गीता प्रवचन व यजुवेंद्र पारायण महायज्ञ वैदिक विद्बान आचार्य भवदेव शास्त्री के सानिध्य मे 6 सितम्बर , बुधवार से आयोजित किया जा रहा है । जिसमे डा. मोक्षराज , जीवर्धन शास्त्री , वेदपाटी अर्जुन आर्य , जनक आर्य वह व्यायाम शिक्षक भागचन्द आर्य विशेष आमंत्रित विद्बान भी भाग लेगे । जिसमे 6 सितम्बर से 10 सितम्बर तक प्रतिदिन प्रातः 7.30 से 10 बजे तक यजुर्वेद महायज्ञ , दोपहर 2.30 बजे से सांय 4.30 बजे तक संगीतमय गीता प्रवचन एंव सांय 5 बजे से सांय 7 बजे तक बाल संस्कार शिविर का आयोजन रहेगा । शिविर का उद्देश्य बालकों मे बौद्धिक , शरीरिक व मानसिक विकास कराना , जूडो कराटे ,योग आसन व्यायाम , प्राणायाम , सूर्य नमस्कार व भूमि नमस्कार , संस्कार व सस्कृति विकसित करना है । यह महायज्ञ पूर्णतया निशुल्क है । महायज्ञ मे बैठने वाले जोडे पुरोहित कृष्ण कान्त शास्त्री जिनका मो. न. 9752739799 पर सम्पर्क कर सकते है । इस महायज्ञ के महापर्व मे आर्य समाज मन्दिर के सरक्षंक ईश्वर प्रसाद रानीवाल , प्रधान सोमदेव भाटी , मंत्री गोपाल आर्य , कोषाध्यक्ष अरुण जिन्दल , कार्यकारिणी सदस्य कैलाश चन्द पटवारी , शिवचरण आर्य , रविन्द्र मित्तल , सत्यनारायण सिंघल , नन्दकिशोर निहाल , विजय आर्य , रामलाल जाटोलिया , कैलाश आर्य के साथ महिला कार्यकारिणी से भारती मित्तल , उमा आर्या , मीना आर्या , पायल सिंघल व रेखा गर्ग भी सेवा मे लगी हुई है ।

admin
Author: admin