पं. दीनदयाल की 105वीं जयंती पर फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन
पं. दीनदयाल की 105वीं जयंती पर फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन
दौसा- गणेश योगी
दौसा|| नेहरू युवा केन्द्र दौसा के ब्लॉक बैजूपाड़ा व बाँदीकुई के तत्वावधान में पं. दीनदयाल की 105वीं जयंती पर फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन गाँधी ग्राउंड में किया गया |
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कुन्ती जारवाल ने कहा कि युवा मंडल साथियों द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत् फ्रीडम रन का आयोजन किया गया |
मुख्य अतिथि एडवोकेट पूरणमल बैरवा ने हरी झंडी दिखाकर पैदल मार्च को रवाना किया |
एन.वाई.वी राकेश कुमार मेहरा ने कहा कि हमें शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए प्रतिदिन दौड़ करनी चाहिए |
इस दौरान अध्यक्ष केसरीसिंहपुरा सुमित कुमार बैरवा, निहालपुरा अध्यक्ष राकेश कुमार मेहरा, पुष्पेक सैनी, रामकेश सैनी, एनवाईवी कुंती जारवाल, सुनील सैनी, सचिन गुर्जर, विनोद सैनी, आँचल जारवाल,विष्णु सैनी, संतोष कटारिया, नवल गुर्जर, अमर सिंह मीणा, लेखराज सैनी हेमराज सैनी, व युवा मंडल साथी मौजूद रहे |