सहकारी समिति में कृषक गोष्ठी का आयोजन
सहकारी समिति में कृषक गोष्ठी का आयोजन
रिपोटर सुरेश पारेता
इटावा 25 सितम्बर इटावा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत करवाड़- में शनिवार को ग्राम सेवा सहकारी समिति करवाड़ में राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन के तहत संजीव प्रसारण एवं कृषक गोष्ठी का कार्यक्रम रखा गया जिसमें सजीव प्रसारण के माध्यम से किसानों को सहकारिता से मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ व लोन की जानकारी दी गई व कृषक गोष्ठी के माध्यम से सरकारी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह आशावात द्वारा किसानों को डीएपी खाद व यूरिया की मात्रा व नैनो लिक्विड यूरिया के बारे में व बीज उपचार के बारे में जानकारी दी साथ में जैविक खेती व जैविक खाद के बारे में भी बताया इस मौके पर संचालक मंडल के सदस्य सूरजमल कुशवाह कन्हैया लाल बेरवा चंद्रभान मीणा साबिर मोहम्मद राधेश्याम नागर व शोभागपुरा लक्ष्मीपुरा देवपुरा पाडली गांव के किसान व सहकारी कर्मचारी उपस्थित थे।