DESH KI AAWAJ

पानी व छाया के अभाव मे घन्टों लाईन मे खडे किसान हो रहे है परेशान

नसीराबाद मण्डी स्थित काँपरेटिव सोसायटी मे डीएपी खाद लेने उमडे किसान

पानी व छाया के अभाव मे घन्टों लाईन मे खडे किसान हो रहे है परेशान

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । सरकार द्बारा रबी फसल के लिए काँपरेटिव सोसायटी के माध्यम से डीएपी खाद वितरित किया जा रहा है । नसीराबाद के अनाज मंडी स्थित काँपरेटिव सोसायटी मे वितरित किए जा रहे डीएपी खाद कर लिए प्रतिदिन अल सुबह नसीराबाद के नजदीकी ग्राम देरांठू , भटियाणी , चाट , मगरी , लोहरवाड़ा , ढाल , बेवन्जा , दिलवाडी , दिलवाडा , सनोद सहित कई ग्रामो के किसान खाद के लिए घन्टों धूप मे लाईन मे खडे होकर खाद के लिऐ परेशान हो रहे है । सोसायटी द्बारा किसानों के लिए छाया व पानी की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नही कर रखी है । साथ ही ढाल के पूर्व सरपंच नोरत मल जैन ने बताया कि सोसायटी द्बारा किसानों को दो डीएपी खाद के कटटो के साथ 240 का सीसी का कटटा जबरदस्ती दे रहे , जबकि इस कटटे की अभी किसानों को जरूरत नहीं है । किसानों ने काँपरेटिव सोसायटी विभाग से मांग की है कि काँपरेटिव के बहार धूप मे लाईन मे खडे किसानों के लिए टेन्ट छाया के साथ पीने के पानी की व्यवस्था कराये । व डीएपी खाद के साथ दिऐ जा रहे अन्य खाद के लिए मजबूर नही करे ।

admin
Author: admin