DESH KI AAWAJ

मनरेगा ऑनलाइन सिस्टम में फर्जी उपस्थिति भी हो गई भ्रष्टाचार का आधार

विशेष रिपोर्ट

मनरेगा ऑनलाइन सिस्टम में फर्जी उपस्थिति भी हो गई भ्रष्टाचार का आधार
मेट ने अगर भर दी फर्जी हाजरी तो अनुपस्थिति दर्ज करने का ऑप्शन नही

चल रहा भष्टाचार का खेल अधिकारी कर्मचारी हैं लाचार

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । जिले में आए दिन मनरेगा में भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे है । जब इसकी तह में गए तो एक रोचक तथ्य सामने आया । यू कहने को तो मनरेगा में चल रहे कार्यों की मॉनिटरिंग करने के आदेश सरकार अथवा विभाग द्वारा लगातार जारी हो रहे है । लेकिन निरीक्षण अधिकारी लाचार है क्यों की मनरेगा में मेट द्वारा ऑनलाइन हाजरी भरी जाती है । अब अगर मेट ने फर्जी व्यक्ति की फोटो लेकर उपस्थिति दर्ज की है । और निरीक्षण अधिकारी कार्यस्थल पर पुन उपस्थिति लेता है तो अनुपस्थित व्यक्ति की ऑनलाइन उपस्थिति काटने का कोई तरीका या ऑप्शन नहीं है ।
और ऐसी स्थिति में मनरेगा निरीक्षण को जा रहे अधिकारी ,कर्मचारी सिर्फ खानापूर्ति करके आ जाते है । यही कारण है कि मनरेगा में भ्रष्टाचार के कई मामले लगातार सामने आ रहे है । इसके अतिरिक्त अधिकतम लोगो को रोजगार और अधिकतम दर देने की सरकार की कवायद भी भ्रष्टाचार को बढ़ा रही है ।
फील्ड में काम करने वाले अधिकारी ,कर्मचारी लगातार अपने अधिकारियों को मौखिक रूप से बता रहे है लेकिन उसका परिणाम नजर नहीं आ रहा है ।
यदि जिला स्तर और राज्य स्तर के अधिकारी अब भी सुध नहीं ली तो आने वाले समय में एक नही अनेकों ग्राम पंचायत से इस प्रकार के मामले सामने आने से इंकार नही किया जा सकता।

admin
Author: admin