लवेरा में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली शोभायात्रा
लवेरा में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली शोभायात्रा
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम लवेरा में अयोध्या में राम मूर्ति स्थापना के उपलक्ष्य में
शोभायात्रा का आयोजन रखा गया । शोभायात्रा चारभुजा मंदिर से निकली जिसमें 121 महिलाओं ने कलश लेकर लवेरा चौराहे से होकर
हनुमान मंदिर तक पहुंची । अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में भी जोरदार उत्साह व उमंग देखने को मिल रही है। ग्राम से डीजे की धुन पर 3 किलोमीटर तक शोभायात्रा निकाली गई । इस उपलक्ष्य में अखण्ड
रामायण पाठ शुरू हुआ जो कल सुबह तक चलेगा । उसके बाद में हवन यज्ञ होगा और उसके बाद में प्रसादी का आयोजन रखा गया है ।
इस धार्मिक कार्यक्रम में सभी ग्राम वासियों ने मिलकर सहयोग किया। जिसमें बीपीसीएल प्लांट का भी विशेष योगदान मिला । इस शोभायात्रा में
सरपंच शंकर लाल , लवेरा से महेंद्र,जसराज सरपंच गोपाल टूवालिया , बालमुकुंद वैष्णव महाराज , शैतान मेघवंशी , महेंद्र मेघवंशी , बी एल , कैलाश , देवेंद्र , हेमराज गाठीला , गणेश गुर्जर , रामदेव फौजी , लक्ष्मण गुर्जर सहित गांव के युवा साथी मौजूद रहे ।