बासक बाबा धाम पर नहीं भरेगा मेला
मुकेश वैष्णव/ दिव्यांग जगत/ अजमेर
बासक बाबा धाम पर नहीं भरेगा मेला
अजमेर जिले के नसीराबाद के कोटा चौराहा के पास स्थित बासक बाबा धाम पर इस साल बाबा के धाम पर भाद्रपद सुदी दशमी को भरने वाला वार्षिक मेले का आयोजन नहीं होगा। धाम समिति अध्यक्ष मुरली गुर्जर व सुभाष सोनी ने बताया कि इस बारे मन्दिर समिति की बैठक आयोजित कर कोराना के कारण मेला नहीं भराने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया । उपासक रणजीत महाराज ने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी की गई कोविड-19 की गाइडलाइन की पूर्ण पालना एवं आमजन के सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए इस साल भी कोरोना महामारी के कारण मेला नही भरने का फैसला है । भक्त गण बाबा के दर्शन कर प्रस्थान करेगे । समिति द्वारा सैनैटाईजर की व्यवस्था रखी गई है ।