DESH KI AAWAJ

ग्राम पंचायत झंझारपुर के मुख्यालय पर उचित मूल्य की दुकान का शुभारंभ हुआ

ग्राम पंचायत झंझारपुर के मुख्यालय पर उचित मूल्य की दुकान का शुभारंभ हुआ

दिव्यांग जगत पण्डित पवन भारद्वाज

मुण्डवार उपखंड के ग्राम पंचायत झझारपुर के मुख्यालय पर उचित मूल्य की दुकान का शुभारंभ हुआ । नवसृजित ग्राम पंचायत झझारपुर बनने के बाद भी उपभोक्ताओं को राशन के लिए सोडावास जाना पड़ता था जिससे वृद्धजन महिलाओं एवं दिव्यांग जनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था । आमजन की समस्या को देखकर समाजसेवी गोपी चंद शर्मा ने इस समस्या से कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली को अवगत कराया मंत्री ने जिला रसद अधिकारी को निर्देशित करते हुए राशन डीलर की दुकान ग्राम पंचायत मुख्यालय झझारपुर पर संचालित करने हेतु आदेश दिए जिसके बाद रसद अधिकारी द्वारा उचित मूल्य की दुकान को झझारपुर में संचालित करने के आदेश दिए। कार्यक्रम संचालक कुलदीप शर्मा ने बताया कि अब उचित मूल्य की दुकान का संचालन विधिवत रूप से प्रारंभ किया गया । जिसका उद्घाटन समाजसेवी गोपी चंद शर्मा ने फीता काटकर किया और संदेश दिया कि आमजन की हर समस्या को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत में विकास कार्य होंगे । इस अवसर पर सुभाष मेघवाल सरपंच ग्राम पंचायत झझारपुर, बजरंग सिंह सरपंच शामदा, लीलाराम सेक्रेटरी, उदमीराम चौधरी, रोहिताशदास, नरसिंह दास चौहान, बाबूलाल पुरोहित,किशन सिंह, जयविंदर चौधरी, विजय यादव, रघुवीर सिंह, जयराम गुर्जर, रामनिवास यादव, गोकुलराम चौधरी, विजेंद्र पंच, गिर्राज सिंह आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।


admin
Author: admin