DESH KI AAWAJ

समाज एवं देश के सर्वांगीण विकास के लिए बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए सभी मिलकर प्रयास करें । कृष्ण गोपाल कौशिक

समाज एवं देश के सर्वांगीण विकास के लिए बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए सभी मिलकर प्रयास करें । कृष्ण गोपाल कौशिक

पंडित पवन भारद्वाज दिव्यांग जगत

बानसूर हरदयाल उच्च माध्यमिक विद्यालय धीरपुर बानसूर में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड राजस्थान सरकार के सदस्य कृष्ण गोपाल कौशिक ने कहा की आज समाज में जरूरत है कि हम अपनी बेटियों को ज्यादा से ज्यादा संस्कारवान बनाने के साथ साथ उनको वे सभी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराए, जिनके मिलने से हमारी बेटियां अपने अपने क्षेत्र में सर्वोच्च पद प्राप्त कर सके, सही मायने में आज गणतंत्र दिवस का असली मनाना तभी सार्थक है जब हम स्वयं के साथ साथ समाज के प्रत्येक व्यक्ति को साथ लेकर उनका भी सर्वांगीण विकास में योगदान कराएं। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर विशेष रूप से मां सरस्वती जी की पूजा का आयोजन हुआ, जिसमें सभी सम्मानित अतिथियों ने दीपक प्रज्वलित कर मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ एडवोकेट पवन कौशिक जेम संस्थान बानसूर के प्रबन्ध निदेशक, माडाराम गुर्जर अध्यक्ष कृषि उपज मंडी बानसूर, अमर सिंह गुर्जर सरपंच सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। संस्थान निदेशक सतीश शर्मा ने सभी आगंतुकों का साफा एवं माला आभार व्यक्त किया।

admin
Author: admin