DESH KI AAWAJ

आग से ट्रांसफर जलने के साथ 55 घरो व दुकानों से विधुत आपूर्ति हुई बन्द

ट्रांसफर के नीचे कबाड मे विधुत स्पार्किंग से लगी आग

आग से ट्रांसफर जलने के साथ 55 घरो व दुकानों से विधुत आपूर्ति हुई बन्द

देरांठू के कोटा चौराहा स्थित झुपडा बस्ती मे लगा था ट्रांसफर

अजमेर । नसीराबाद के कोटा चौराहा स्थित कुम्हारों की स्थित झोपडा बस्ती मे लगे ट्रांसफर मे मगंलवार सुबह 8 बजे के करीब विधुत स्प्रार्किग हो गई । स्पार्किंग के समय ट्रांसफर के नीचे किसी ने कबाड़ का सामान डाल रखा था । विधुत स्प्रार्किग से कबाड मे आग लगने के साथ ट्रांसफर ने भी आग पकड ली । जिसकी सूचना बस्ती वाल़ो ने लाईनमैन को दी । जिसने सूचना मिलने के साथ ही विधुत आपूर्ति बन्द करवा दी । इस ट्रांसफर के जलने से उस क्षेत्र के 55 घरो व दुकानों की विधुत आपूर्ति बन्द हो गई ।

admin
Author: admin