DESH KI AAWAJ

देरांठू के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एंव माध्यमिक विद्यालय में प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती “एकता दिवस “के रूप में मनायी गई

देरांठू के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एंव माध्यमिक विद्यालय में प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती “एकता दिवस “के रूप में मनायी गई

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम देरांठू के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एंव महात्मा गांधी ( अंग्रेजी माध्यम ) विधालय में सोमवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एकता दिवस के रूप में मनायी गई। इस अवसर पर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ ली गई और बच्चों को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन वृतांत और उनके द्वारा किए गए भारत देश के एकीकरण के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस उपलक्ष में ग्राम के प्रबुद्ध जन और अभिभावकों के साथ छात्र छात्राएं उपस्थित रहे । इस उपलक्ष पर महात्मा गांधी विधालय के प्रधानाचार्य अनिल गोयल, वरिष्ठ अध्यापक अनिल कुमार जैन, केशर सिंह रावत ,सुल्तान खोकर, पवन कुमार, कमला कुमारी शर्मा, श्रीमती प्रार्थना अग्रवाल, श्रीमती उर्वशी तंवर, श्रीमती आइरिस मैसी, श्रीमती गायत्री सोनी ,श्रीमती ममता चौधरी,श्रीमती चेतना शर्मा, सुशील कपूर ,महावीर सिंह रावत , सुरेंद्र कुमार तोसावडा, मनोज कुमार जैन, दुर्गा प्रसाद मीणा,आशीष कुमार दाधीच सहित समस्त स्टाफ सदस्य व ग्रामीण जन उपस्थित थे । वही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया । सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के शुभ अवसर पर विद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ एवं सामूहिक दौड़ में विद्यार्थियों ने भाग लिया । इस अवसर पर विद्यालय परिवार के संस्था प्रधान श्रीमती संगीता तिवारी व समस्त स्टाफ सुषमा सोनी , सुनीता धवन , रितु देतवाल , मोतीलाल , मो. इरफान , अंजना शर्मा , गोरंती मीणा , निशा शर्मा , ज्योति पुरोहित , करिश्मा कड़वासरा , ताराचंद माली , बाबूलाल जाट , अजय कुमार सूद , रवि कुमार आदि उपस्थित थे ।

admin
Author: admin