DESH KI AAWAJ

अस्थि विसर्जन के दौरान कर्नल बैसला के नारों से गूंज उठे पवित्र सरोवर के घाट

स्व कर्नल बैंसला का हजारों लोगों की मौजूदगी में पवित्र सरोवर में हुआ अस्थि विसर्जन

अस्थि विसर्जन के दौरान कर्नल बैसला के नारों से गूंज उठे पवित्र सरोवर के घाट

गुजर घाट पर एमबीसी समाज के लोगो का उमड़ पड़ा जनसैलाब

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रमुख रहे स्व. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि विसर्जन पवित्र सरोवर के घाटों पर वैदिक मंत्रोचारो के साथ एमबीसी समाज के हजारों लोगों की मौजूदगी में हुआ । इसमें शामिल होने के लिए एमबीसी समाज के लोगो का पहुंचने का सिलसिला शनिवार से ही हो गया था। मुख्य रूप से गुर्जर घाट पर कर्नल बैंसला के परिजन करौली जिले के समाज बंधुओंं के साथ सरोवर में अस्थियां प्रवाहित की। अस्थि विसर्जन के दौरान एमबीसी समाज के काफी संख्या में लोग मौजूद थे ।अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए । ब्रह्मा मंदिर , गुर्जर घाट और मेला क्षेत्र में भारी भीड़ देखने को मिली । वहीं भारी भीड़ को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात हो रखे थे तथा भारी सुरक्षा बल लग रखा था । अस्थि विसर्जन के दौरान भी प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी सहित भारी सुरक्षा बल तैनात था । इसके अलावा अस्थि विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसडीआरएफ व सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर तैनात थी।कर्नल बेसला की अस्थि विसर्जन वीआईपी पंडित नरेश रायता , हेमंत रायता , मोनू रायता व पंडित गंगाधर पाराशर ने कर्नल बेसला के पुत्र विजय बैसला ओर उनके परिजनों को वैदिक मंत्रोचारण के साथ गुजर घाट पर करवाई।इस दौरान सरोवर के बद्री घाट , जयपुर घाट , यज्ञ घाट , ब्रह्म घाट , सावित्री घाट , चौड़ी पेड़ी घाट , कोटा घाट , सप्तऋषि घाट पर भी एमबीसी समाज के लोगो ने अस्थि विसर्जन किया।
नगर पालिका और प्रशासन ने घाटों पर सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम
आयोजन को लेकर नगर पालिका और प्रशासन की ओर से पवित्र सरोवर के सभी घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए । 52 घाटों पर रोशनी के साथ-साथ गहरे पानी के सूचक लाल झंडा लगा दी गई । जल में फिसलन कम करने के लिए सीढ़ियों से काई हटा दी गई । प्रशासन स्तर पर गोताखोर सिविल डिफेंस एसडीआरएफ की टीमें लगाई गई । सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मी भी लगाए गए हैं।
पुष्कर की गई किलाबंदी
अस्थि विसर्जन में भारी भीड़ को देखते हुए पुष्कर की प्रशासन ने किलाबंदी कर दी गई है । चारों तरफ से बैरिकेडिंग लगाकर रास्ते बंद कर दिए गए ताकि कोई भी चार पहिया वाहन भारी भीड़ के अंदर नहीं घुस सके । इसके लिए प्रशासन और पुलिस ने पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम किए । वहीं अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी जगह-जगह तैनात कर दिए गए हैं।
पुलिस और प्रशासन ने संभाल रखी थी मुस्तेदी से कमान
कर्नल बैंसला के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम के लिए पुलिस और प्रशासन मुस्तैदी से तैनात हो रखे थे । कलेक्टर अंशदीप , एसपी चुनाराम जाट , एडिशनल एसपी वैभव शर्मा , सीओ ग्रामीण इस्लाम खान , एडीएम भावना गर्ग , डिप्टी प्रीति चौधरी , प्रशिक्षु आईपीएस सुमित मेहरड़ा , एसडीएम सुखाराम पिंडेल , एसडीएम भरत कुमार , अरविंद कविया , तहसीलदार संदीप कुमार चौधरी , सीआई रवीश सामरिया , सीआई महावीर शर्मा , ईओ अभिषेक गहलोत सहित कई आला अधिकारी मुस्तैदी से अपनी कमान संभाल रखी थी ।

admin
Author: admin