DESH KI AAWAJ

रामसर में एक माइंस में गिरे डम्पर चालक का अभी तक नहीं चला पता

रामसर में एक माइंस में गिरे डम्पर चालक का अभी तक नहीं चला पता

प्रशासन लगा है राहत कार्य में , वहीं मौसम खराब होने से रुका कार्य

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती रामसर के सराणा रोड पर स्थित एक माइंस पर गुरुवार को क्रेन टुट जाने से डम्पर सहित चालक माइंस में गिर गया । वहीं मांइस में डम्पर सहित गिरे चालक पर माइंस का मलबा ढह जाने से चालक डम्पर सहित मलबे में दब गया। हादशे की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणो की भीड़ इकट्ठी हो गई। वहीं हादशे की सूचना मिलते ही नसीराबाद पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार साखला , सदर थानाधिकारी प्रहलाद सहाय , एएसआई ओमप्रकाश सहित पुलिस व राहत कर्मी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार माइंस की रपट पर डपंर खड़ा हुआ था। जिसमें चालक बैठा हुआ था। जिससे उसके माइंस में गिरने की पूरी संभावना है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासन ने युद्ध स्तर पर कार्य शुरू करते हुए जेसीबी , पोकलेन, टेक्टर, डम्पर आदि की मदद से माइंस से मलबा बहार निकालना प्रारंभ किया था । जो रात होने तक जारी रहा । लेकिन मलबा ज्यादा होने से सुबह फिर कार्य शुरू किया, लेकिन अभी तक मलबा ज्यादा होने से चालक का पता नहीं चल पाया है। वहीं शाम होते ही मौसम खराब हो जाने से कार्य रोकना पड़ा।
यह माइंस रामसर निवासी बन्नालाल गुर्जर की बताई जा रही है । वहीं डम्पर चालक नाथू पुत्र (30) नारायण गुर्जर निवासी देवलिया बताया जा रहा है। सूचना मिलने चालक के परिजन भी मौके पर मौजूद हैं । यह माइंस 2005 से चल रही है।

admin
Author: admin