नसीराबाद के डॉ रवि पथरिया ( उड़ान स्कूल) फिजियो आइकॉन अवार्ड से जयपुर में हुये सम्मानित
नसीराबाद के डॉ रवि पथरिया ( उड़ान स्कूल) फिजियो आइकॉन अवार्ड से जयपुर में हुये सम्मानित
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । सेहत साथी फाउंडेशन द्वारा जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम मे नसीराबाद के हनुमान चौक स्थित दिव्यांग बच्चों की स्कूल उड़ान में कार्यरत डॉ रवि पथरिया को फिजियोथेरेपी के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य करने पर जयपुर के होटल आमेर क्लार्क मे आयोजित कार्यक्रम मे 2023 फिजियो आइकॉन से सम्मनित किया गया ।
डॉ पथरिया पिछले 10 वर्षो से नसीराबाद मे कार्य कर नसो व हड्डियों कि बीमारियों का इलाज कर रहे है
व विशेष दिव्यांग बच्चों के पूनरवास का कार्यक्रम भी कर रहे है । डा. पथरिया को यह सम्मान मिलने पर सभी ईष्ट मित्रों ने डा. पथरिया को शुभकामनाएं दी हैं।