DESH KI AAWAJ

हमारी मांगे पूरी करो: कल से सरकार के खिलाफ जुटेंगे दिव्यांग

दिव्यांग समाज लंबित मांगों को लेकर 1 अप्रैल 2022 से आंदोलन की राह पर

भिवानी आज दिनांक 27 मार्च 2022 ऑल हरियाणा दिव्यांग अधिकार संघर्ष समिति की मासिक मीटिंग एलआईसी रोड भिवानी में आयोजित की गई इसकी अध्यक्षता प्रधान विनोद कुमार वर्मा ने की व मंच का संचालन श्री रमेश लाडवा कार्यक्रम प्रभारी ने किया आज की मीटिंग को संबोधित करते हुए श्री विनोद कुमार वर्मा ने बताया हम लगातार संघर्ष करते आ रहे हैं फिर भी सरकार व प्रशासन हमारी जायज व कानूनी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है इसके लिए हमें फिर से संघर्ष का रास्ता अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है,

और 1 अप्रैल 2022 से दिव्यांग समाज हरियाणा अपना धरना ऑल हरियाणा दिव्यांग अधिकार संघर्ष समिति के बैनर तले देने के लिए मजबूर है, श्री रमेश कुमार लाडवा कार्यक्रम प्रभारी एवं धरना प्रभारी ने बताया कि हम कानूनी तरीके से शांतिपूर्वक आंदोलन करेंगे सभी दिव्यांग समाज हरियाणा व दिव्यांग समाज भारतवर्ष के साथियों से, समाज के बुद्धिजीवी वर्ग, समाजिक सोसायटीओं, ट्रस्टों राजनीतिक पार्टियों से निवेदन करते हैं की दिव्यांगों के जायज व कानूनी अधिकारों के लिए सहयोग करेंगे, श्री सुनील पवार एडवोकेट ने बताया कि हमने 2007 से लगातार शांतिपूर्ण आंदोलन चलाए हैं इससे सरकार व प्रशासन सचेत नहीं हुआ, न हीं दिव्यांगों की मांगे मानी इसलिए फिर से आंदोलन शुरू किया जा रहा है, संजय अग्रवाल एडवोकेट अध्यक्ष प्रतिनिधि दिव्यांग समाज हरियाणा ने दिव्यांगों के अधिकारों को प्राप्त करने के लिए दिव्यांग समाज हरियाणा को शपथ दिलाई और आश्वासन दिया कि हम कानूनी और सामाजिक तरीके से अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहेंगे, आज के मुख्य वक्ता सतीश शर्मा प्रधान लोहारू, दिलबाग, पुष्पा रानी प्रधान बास हिसार, बहादुर सिंह सैनी, जिले सिंह संरक्षक, जगदीश, धर्मपाल जमालपुर, सोनू युवा प्रधान राजबाला, धरना चलाने के लिए 11 सदस्य समिति का गठन किया गया वह सभी जिलों के प्रधानों को अवगत करवाया गया सभी ने एक आवाज में समर्थन किया की जब तक हमारी मांगे धरातल पर नहीं उतार दी जाती हम इस धरने/आंदोलन को जारी रखेंगेl

admin
Author: admin