DESH KI AAWAJ

दिव्यांगों को होगा फायदा,अब 45 वालों को मिलेगी 5000 स्कूटी

बजट 2022-23 में विशेष योग्यजनों के लिए स्कूटियों की संख्या को 2 हजार से बढ़ाकर 5 हजार और पात्रता में उम्र का दायरा भी बढ़ाकर 45 वर्ष किया गया है। इससे विद्यार्थियों, रोजगार के लिए जाने वालों को लाभ मिलेगा। इन स्कूटियों पर राज्य सरकार का एक स्थायी ‘लोगो’ लगाने के निर्देश भी दिए। विभागीय अधिकारियों को कुष्ठ रोगियों का सर्वे कराने और उन्हें योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश भी दिए।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विशेष योग्यजनों को दी जाने वाली स्कूटियों की संख्या और बढ़ाने की आवश्यकता है। प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री अखिल अरोरा ने विभाग की सभी योजनाओं के लिए निगरानी तंत्र को और अधिक मजबूत एवं पारदर्शी बनाने के निर्देश दिए।

admin
Author: admin