दिव्यांग रवि मीणा का कमाल,500 में से मिले 500 अंक,राज्य मंत्री ने दी बधाई
जयपुर। वो कहते हैं ना की अगर इंसान पूरी दृढ़ता से ठान ले तो सब कुछ कर सकता हैं। ऐसा ही कमाल किया हैं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंडरावा के लाल ने। राजकीय विद्यालय से बाहरवी कक्षा में 100% अंक प्राप्त कर पूरा राजस्थान टॉप करने पर विद्यालय, घर परिवार, माता-पिता , गुरु जनऔर गांव का नाम किया रोशन।इतनी विषम परिस्थितियां होने के बावजूद , भाई रवि खुद विकलांग होने के बावजूद भी ये मुकाम हासिल किया है।
80 प्रतिशत दिव्यांग बालक ने कल घोषित दिव्यांग बालको के उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा 2022 के परिणाम में 100 प्रतिशत अंक लाकर साबित कर दिया कि दौड़ने के लिए पैरो की जरूरत नही होती हौसलों के पंख से भी इंसान उड़ सकता है।
छात्र रवि मीणा की इस उपलब्धि से पूरे गांव में दीपावली जैसा माहौल हैं। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ हैं।
छात्र रवि कुमार मीणा पुत्र श्री फ़ैलीराम मीणा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गन्डरावा दौसा को होम बेस्ड शिक्षा से सत्र 2009-10 में जोड़ा गया, छात्र पैरो से चलने में पूरी तरह असमर्थ है। एक बार राह दिखाने के बाद रवि कुमार ने पीछे मुड़कर नही देखा और कल घोषित परीक्षा परिणाम में छात्र राजस्थान में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वालो में शुमार है।
कक्षा 10 में 84 प्रतिशत अंको के बाद इस वर्ष कक्षा 12 में 100 प्रतिशत अंक अर्जित कर कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। दौसा के गौरव में रवि मीणा ने चार चांद लगा दिये है। विभाग द्वारा छात्र को समय समय पर प्रोत्साहित किया गया, ट्रायसाइकिल ,परिवहन भत्ता और एस्कॉर्ट भत्ता भी प्रदान किया गया। छात्र के पिता कृषि व मां गृहणी का कार्य करते है।
राजस्थान के विशेष योग्यजन,राज्यमंत्री आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने दिव्यांग रवि मीणा की इस उपलब्धि के लिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने बताया कि इस दिव्यांग प्रतिभा से सबको सिख लेनी चाहिए और अपने होंसले से कामयाबी की राह पर चलना चाहिए।