राजस्थान के दिव्यांग पहुंचे हरियाणा,आंदोलन को दिया समर्थन
भिवानी। ऑल हरियाणा दिव्यांग अधिकार संघर्ष समिति के अनिश्चितकालीन धरने के 91 दिन की अध्यक्षता निर्भय सिंह खटाना भरतपुर राजस्थान में की, वा मंच का संचालन कानाराम जिंगल ने किया श्री निर्भय खटाना ने अपने संबोधन में कहा दिव्यांग समाज हरियाणा की मांगों को लेकर लंबे आंदोलन करने पड़ रहे हैं या शर्म की बात है अब दिव्यांग समाज राजस्थान हरियाणा के साथ है और जरूरत पड़ी तो पूरा दिव्यांग समाज उठकर हरियाणा सरकार को घेरने का काम करेगा, कानाराम ने अपने संबोधन में कहा आज दिव्यांग अधिकार अधिनियम होते हुए भी दिव्यांगों को लाभ नहीं मिल रहा है इसका जिम्मेवार हरियाणा सरकार व हरियाणा प्रशासन है दिव्यांगों को एक अधिनियम को पूर्ण रुप से लागू करवाने के लिए 91 दिन धरना करना पड़ रहा है यह दिव्यांग समाज भारतवर्ष कतई बर्दाश्त नहीं करेगा, श्री रमेश लाडवा धरना पर भारी दिव्यांग समाज हरियाणा ने जींद, हिसार, भिवानी के धरना का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया ताकि दिव्यांग समाज भारतवर्ष के प्रतिनिधि सभी राज्य से आए तो कोई परेशानी ना हो और आंदोलन तेज किया जा सके, संदीप रोहिल्ला उप प्रधान ने आज जानकारी दी कि तेज बारिश के चलते हमारे धरने के टेंट को नुकसान पहुंचा है लेकिन हम धरना स्थल पर डटे हुए हैं हमारे हौसले बुलंद हैं, सुरेश कुमार प्रदेश प्रवक्ता ने अपने संबोधन में बताया कि करनाल धरने पर पर 27 जून 2022 को हुए लाठीचार्ज के बाद मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि और जिला समाज कल्याण अधिकारी करनाल ने लिखित रूप में दिया है कि 1 सप्ताह के अंदर अंदर आपकी मीटिंग मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार से करवा दी जाएगी और सभी मांगों पर चर्चा करवा दी जाएगी, श्री विनोद वर्मा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया हरियाणा सरकार जब तक लिखित में बुलावा लेटर नहीं भेजती है हम मौखिक रूप से बुलाने पर बातचीत करने नहीं जाएंगे हरियाणा सरकार और प्रशासन लिखित में बातचीत के लिए बुलावा लेटर भेजें, श्री सुनील पवार एडवोकेट उपाध्यक्ष प्रतिनिधि दिव्यांग समाज हरियाणा ने मंच के माध्यम से हरियाणा सरकार को चेतावनी दी अगर जल्द ही हमारी मांगों बारे हरियाणा सरकार व हरियाणा प्रशासन नोटिफिकेशन जारी नहीं करती है तब दिव्यांग समाज भारतवर्ष चंडीगढ़ के लिए कुच कर जाएगा जिसकी जिम्मेवारी हरियाणा सरकार और प्रशासन की होगी आज के मुख्य वक्ता रईसा प्रधान, महिंद्र नयागांव, सुखबीर, मुकेश कवरी, सुमित शर्मा मीडिया प्रभारी, महेंद्र बाट, अनिल कुमार