DESH KI AAWAJ

स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित दिव्यांग दीपक शर्मा ने कहा,वो भी जीतेंगे भारत के लिए गोल्ड मेडल

13वी राष्ट्रीय व्हीलचेयर तलबारबाजी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश के लिए कांस्य पदक जीता था दीपक ने 6 राज्यों के खिलाड़ी को हराकर तलबारबाजी के फॉइल इवेंट में यह पदक अर्जित किया है जो कि मध्यप्रदेश के खिलाड़ी का पहला मैडल है यह नेशनल प्रतियोगिता हरियाणा के करनाल जिले में 26 से 28 मार्च 2021 को आयोजित हुई थी।

इस उपलब्धि के लिए ग्राम म्याना जिला गुना के दीपक को मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व जिला कलेक्टर फ्रेंक नोबल. ए. एवं पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा द्वारा 75वे स्वतंत्रता दिवस आजादी के अम्रत महोत्सव के अवसर पर स्थानीय लाल परेड ग्राउंड में मुख्य समारोह में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

दीपक ने बताया किया की इस नेशनल लेवल की प्रतियोगिता में खेलने के लिये यह पहला अवसर उन्हें छत्तीसगढ़ व्हीलचेयर फेंसिंग एशोसिएशन की और से प्राप्त हुआ क्योंकि मध्यप्रदेश में व्हीलचेयर फेंसिंग एशोसिएशन नही है, दीपक के पास अपनी फेंसिंग किट भी नही थी उन्हे खेलने के लिए किट छत्तीसगढ़ एशोसिएशन के पाधिकारियों ने प्रदान की इस किट की कीमत लगभग 2 से 2.50 लाख रुपये है दीपक पूरे जोश और जुनून से खेले और अपनी पहली प्रतियोगिता में ही प्रदेश के लिये मैडल प्राप्त किया इस प्रतियोगिता में दीपक ने दो इवेंट में लगभग 10 से 12 बाऊट खेली जिसके कारण उन्हें शरीर पर कई जगह चोट लगी ब्लेडिंग हुई हाथ मे सोइलिंग आ गई जिस कारण से दीपक तलबार पर ग्रिप नही बना पाए और 4 सेकेंड से सिल्वर मैडल से चूकने के साथ ही गोल्ड की दौड से बाहर हो गए।

इससे पूर्व दीपक व्हीलचेयर क्रिकेट में मध्यप्रदेश की टीम में उपकप्तान के रूप में प्रतिनिधित्व करते हुए अपने शानदार प्रदर्शन से टीम को उत्तरप्रदेश, राजस्थान,दिल्ली,उड़ीसा,हरियाणा की टीमों से खेलते हुए मध्यप्रदेश टीम को विजेता बनाया है और जिला ही नही प्रदेश को गौरान्वित किया है।

दीपक ने बताया कि वह एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं वे स्पोर्ट्स तलबारबाजी किट एव इक्यूपमेंट नही खरीद सकते उन्हे स्पोंसरशिप की व उच्च लेवल की ट्रेनिंग की आवश्यकता है यकीनन यह संसाधन मिलें तो में प्रदेश ही नही देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर दिखाऊंगा।

admin
Author: admin