DESH KI AAWAJ

श्री अग्रवाल सभा भवन में आयोजित हुआ दिव्यांग कृत्रिम अंग माप तोल शिविर,चैक अप कैम्प एवं वैक्सीन कैम्प

श्री अग्रवाल सभा भवन में आयोजित हुआ दिव्यांग कृत्रिम अंग माप तोल शिविर,चैक अप कैम्प एवं वैक्सीन कैम्प

संवादाता- भगवत शर्मा
दिव्यांग जगत न्यूज पेपर & चैनल

नारनौल शहर में समाज सेवा में अग्रणी रहने वाली संस्था श्री महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से आज दिनांक 23 सितंबर वार बुधवार को श्री अग्रवाल सभा भवन में दिव्यांग जनों हेतु निशुल्क वितरण माप तोल शिविर चैक अप कैम्प एवं वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी ट्रस्ट ट्रस्ट के सचिव केशव संघी अधिवक्ता ने दी। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष शुभम कंछल ने बताया की उक्त प्रोजेक्ट अमेरिका निवासी श्री प्रेम दयाल जी मित्तल एवं श्री कपिल जी मित्तल के माध्यम से उनकी माताजी स्वर्गीय इंदिरा जी मित्तल की पावन स्मृति में लगाया गया था,जो पिछले सप्ताह ही गोलोक गमन को गयी हैं, ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा स्व. इंदिरा जी मित्तल को 2 मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दी गयी।
ट्रस्ट सहसचिव तुषार मित्तल एवम कैम्प मुख्य सजंय शर्मा ने बताया कि उक्त कैंप में लाला देवी चंद ग्रोवर निशुल्क कृत्रिम अंग निर्माणशाला दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र हिसार के माध्यम से एवं जिला प्रशासन नारनौल एवं प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट के सहयोग से विभिन्न दिव्यांगजन जिनके हाथ या पैर नहीं है उनके माप लेने उपरांत उनके कृत्रिम अंगों के निर्माण हेतु माप आगे भेजा गया,आज के कैम्प में 170 लोगो ने कोविड के खिलाफ वैक्सीन लगवाकर राष्ट्रहित में अपना सहयोग दिया वही 90 दिव्यांगजनों की डॉक्टर्स ने पूरे शरीर का चेकअप किया,जिसमे 51 लोगो को उपकरण ट्रांसप्लांट करने योग्य जानकर मापतोल टीम ने उनके लिए कृत्रिम अंगों के लगने के लिए माप लिया ।
कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में विजुअल रूप से संतोष यादव उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी हरियाणा एवम अध्यक्षता पूर्व पार्षद श्रीमती रश्मि चौधरी धर्मपत्नी किशन चौधरी पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ने शिरकत की । कैम्प प्रातः 9 बजे शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चला। इस मौके पर ट्रस्ट के देवकीनन्दन गोयल दोखेरा वाले , सुंदर कंछल कारोता वाले , शंकरलाल छापड़ा वाले ,प्रवीण संघी , नीतीश गर्ग धरशु वाले, हनुमंत गर्ग , राघव चोधरी , हेमंत बंसल , लोकेश तायल , ओमप्रकाश तायल ,डॉ जितेंद्र भारद्वाज , नरोत्तम सोनी , भीम शर्मा , सैयम शर्मा आदि मौजूद रहे।
उक्त समस्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से ट्रस्ट के अध्यक्ष अधिवक्ता नितिन चौधरी ने दी।

admin
Author: admin