DESH KI AAWAJ

जिला कलैक्टर ने किया भादरा पंचायत समिति का निरीक्षण, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक  की आयोजित

जिला कलैक्टर ने किया भादरा पंचायत समिति का निरीक्षण, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक  की आयोजित
-नियामत जमाला-
भादरा,3 फरवरी/विभिन्न योजनाओं को धरातल पर आमजन तक पहुंचाने और सभी वर्गो को लाभान्वित करने के उद्देश्य से हनुमानगढ़ जिला कलैक्टर काना राम लगातार प्रयासरत है। इसी सिलसिले में शनिवार को भादरा पंचायत समिति के वीसी कक्ष में ब्लॉक के सभी अधिकारियों की जिला कलैक्टर की अध्यक्षता में विभिन्न योजनाओ की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिला कलैक्टर ने इस अवसर पर सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को 12.30 से 1.30 बजे तक प्रतिदिन जन सुनवाई करने तथा सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त परिवेदनाओं को गुणवत्तापूर्वक समयबद्ध रूप से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से निस्तारण करवाने के निर्देेश दिए। गौरतलब रहे की यह  बैठक 11.30 बजे से 4.30 बजे तक 5 घंटे चली। जिला कलैक्टर ने इस अवसर पर एसडीएम को पीडब्लूडी की जर्जर सड़कों का समय पर निरीक्षण कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शौचालय, पानी, बिजली आदि की व्यवस्था हेतु सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर अति शीघ्र कार्य पूरा करवाने तथा कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा फार्म पोंड, डिग्गी व तारबन्दी का प्रचार बढाने तथा कृषकों को प्रोत्साहित कर शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने हेतु निर्देश दिए। बीडीओ को आवास योजना, ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन तथा मनरेगा योजना का गुणवत्ता पूर्वक पर्यवेक्षण एवं विभाग के 100 दिवसीय लक्ष्यों की प्राप्त करने हेतु निर्देश दिए। जिला कलैक्टर ने कहा कि कृषि, राजस्व तथा सांख्यिकी विभाग फसल बीमा योजना में प्राप्त आपत्तियों को गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध रूप से निस्तारित कर स्पष्ट अनुशंषा सहित भिजवाए तथा आगामी फसल कटाई सर्वे का प्रतिदिन पर्यवेक्षण करें। सीबीईओ जिन स्कूलों में परीक्षा परिणाम कम है, उनमें परिणाम सुधारे, परीक्षा परिणाम का मूल्यांकन प्रतिशत के बजाय अंकों के आधार पर करवाए। बीसीएमओ को दवाओं की उपलब्धता तथा पीएचसी पर प्रसव व्यवस्था शुरू करवाने, आयुष्मान में ई- केवाईसी बढाने के लिए घर-घर जाकर सर्वे करवाने के निर्देश दिए। ईओ को शहर में सीवरेज तथा जल निकासी की समस्या के स्थाई समाधान के लिए प्रोजेक्ट तैयार करने तथा सम्बन्धित सीवरेज फर्म को पाबंद करने के निर्देश दिए , समाधान नहीं करने पर फर्म को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए। शहर में साफ-सफाई तथा घर-घर कचरा संग्रहण की व्यवस्था करने और शहर के लिए नया डंपिंग यार्ड चिह्नित करने के निर्देश दिए। जल संसाधन विभाग को नहरी पानी की चोरी रोकने तथा आगामी ग्रीष्मकाल में सिंचाई तथा पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से हो इसके लिए निर्देशित किया। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत संचालित प्रोजेक्ट को समयबद्ध पूर्ण करवाने तथा मिशन अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में सड़क उखाड़ने की समस्या की रिपोर्ट ग्राम पंचायत वार भिजवाने के निर्देश दिए। बिजली विभाग को ट्रासफार्मर बदलने, ढीले तथा क्षतिग्रस्त पोल को बदलने जैसे मामलों का सर्वे करवाकर बदलने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलैक्टर सहित प्रशिक्षु आईएएस प्रीतम जाखड़, एसडीएम  दूदाराम चौधरी, बीडीओ राजेश कुमार, तहसीलदार विनोद पूनियांं, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, बीसीएमओ डॉ. मनजीत ढाका, सीबीईओ  रामानुज भारद्वाज सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
फोटो- जिला कलैक्टर द्वारा ली गई समीक्षा बैठक

admin
Author: admin