DESH KI AAWAJ

50 लाख के उपकरण मिले दिव्यांगो को , दिव्यांग हुए खुश

केकड़ी में आयोजित दिव्यांग शिविर में उपकरण पा कर खिल उठे दिव्यांगजनो के चहरे

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । भारत विकास परिषद एवं लघु उद्योग भारती व इण्डस्ट्रीयल एसोसिएशन के तत्वाधान में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर द्वारा केकड़ी के जयपुर अजमेर बाईपास रोड़ पर स्थित प्रेम मैरिज गार्डन में तीन दिवसीय विकलांग अंग उपकरण वितरण शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम गुरूवार को भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोढ़ानी व लघु उद्योग भारती के अंकित कुमार जैन के मुख्याथित्य में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम केकड़ी शाखा के अध्यक्ष महेश मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी ने कहा कि विकलांग जनों की सेवा संगठन का मुख्य दायित्व है । जिसमें संगठन ऐसे सेवा कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहता है।भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के प्रदेश प्रभारी कृष्ण सहाय पारीक ने कहा कि दिव्यांग जन की सेवा नारायण सेवा के सामान है जिसे हर सक्षम व्यक्ति को आगे आकर इस तरह के पुनीत कार्य में भाग लेना चाहिए और बताया कि इस विकलांग सहायता शिविर के लिए 50 लाख रूपये का बजट रखा गया है। शिविर प्रभारी रामगोपाल सैनी ने बताया कि गुरुवार को शिविर के प्रथम दिन 50 ट्राईसाईकिल ,21 जोड़ी बैसाखी , 20 व्हील चेयर ,4 कृत्रिम हाथ , 10 कृत्रिम पैर व 30 कान की मशीन (श्रवनयंत्र) आदि उपकरण जरूरतमंद विकलांगों को वितरित किए गए। भाविप सचिव दिनेश वैष्णव,लघु उद्योग भारती परिषद के अध्यक्ष अनिल मित्तल,अंकित जैन,रामस्वरूप नायक आदि ने भी विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान परिषद के भगवान माहेश्वरी किशन प्रकाश सोनी ,रवि मुनिया,, पवन जैन , कैलाश जैन , रोपा ,नंदकिशोर तिवारी, महावीर पारीक ,लघु उद्योग भारती के पीयूष कुमार जैन,शंभू कुमार जैन रजिस्ट्रेशन में सराहनीय सेवाएं रही, विकलांग संघ के प्रदेश अध्यक्ष महावीर कांसोटिया,ओम प्रकाश माली सुरेश,तेली महावीर साहू, सहित कई लोग उपस्थित रहे ।

admin
Author: admin