विकलांग माता पिता को 5 बेटों ने घर से बाहर निकाला
मां बाप अपने बच्चों की हर जरूरतें पूरा करते हैं। अपने बच्चों का बहुत ख्याल रखते हैं पर बच्चे जब बड़े हो जाते हैं तो मां-बाप को घर से बेदखल भी कर देते हैं। कई बच्चे अपने मां-बाप का ध्यान नहीं रखते। मां बाप 2 बच्चों को तो पाल लेते हैं लेकिन 2 बच्चे एक मां बाप को नहीं पाल पाते हैं। बुढ़ापे में मां बाप बच्चों के ऊपर बोझ के समान हो जाते है। मां बाप की सेवा करना तो आज के जमाने में दूर की बात है बहुत लोग सही ढंग से अपने माँ-बाप से बात भी नहीं करते और ना ही अपने मां-बाप की इज्जत करना जानते हैं।
आज हम ऐसे बेटों के बारे में जानेंगे जिन्होंने अपने बुजुर्ग मां बाप को झोपड़ी में रहने पर मजबूर कर दिया। उसके मां-बाप 15 सालों से झोपड़ी में ही रह रहे थे। हीरालाल साहू के पांच बेटे हैं। उन बेटों ने उनकी खरीदी हुई जमीन पर घर बना लिया है। उनके पांचों बेटों ने घर बनाने के बाद विकलांग मां और बुजुर्ग पिता को घर से बेदखल कर दिया।
अपने बेटे के इस हरकत को देखते हुए हीरालाल ने अपने बेटो के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दिया। इसके बाद उनके चार बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हीरालाल का एक बेटा भोपाल में रहता है जिसे पुलिस पकड़ नहीं पाई है। आशा है कि जल्दी ही वह भी पकड़ा जाएगा। पुलिस के गिरफ्तारी के बाद उन्हें जमानत भी मिल गई। हीरालाल के कारण उसके पांचों बेटे जेल से भी निकल गए और निकलने के बाद उनके बेटो को समझ आ गई। वे अपने बुज़ुर्ग माँ बाप को घर ले गए। हीरालाल अपने जिंदगी में बहुत से अच्छे कर्म किए है। हीरालाल अपने नौकरी के दौरान जुटाए हुए रकम जिला प्रशासन के माध्यम से बाढ़ पीड़ितों को दान दिए। उन्होंने बहुत दान भी किये है।