छात्राओं को मिली स्कूटी,खिले चेहरे
छात्राओं को विधायक ने सोंपी स्कूटी की चाबी
खबर :-महेश कुमार शर्मा देवली टोंक
देवली के राजकीय महाविद्यालय में क्षेत्रीय विधायक हरीश चंद्र मीणा द्वारा प्रतिभावान छात्राओं को देवनारायण योजना व काली बाई भील योजना के अंतर्गत 19 स्कूटी का वितरण किया योजना के अंतर्गत कुल 19 स्कूटी का वितरण किया गया जिसमें राज्य सरकार के देवनारायण योजना में 9 छात्राओं एवं 10 छात्राओं को काली बाई भील योजना के तहत प्रतिभावान छात्राओं को स्कूटी का वितरण किया गया