DESH KI AAWAJ

दिगंबर जैन मुनि बनेंगे प्रदीप, 200 साल के इतिहास में भीलवाड़ा से पहली दीक्षा

दिगंबर जैन मुनि बनेंगे प्रदीप, 200 साल के इतिहास में भीलवाड़ा से पहली दीक्षा
जबलपुर के सुभाष और विजय भी बनेंगे मुनि
भीलवाडा
शहर के चंद्रशेखर आजाद नगर निवासी 25 वर्षीय प्रदीप 15 अक्टूबर काे दिगंबर जैन मुनि की दीक्षा लेंगे। आचार्य पुलक सागर महाराज के सानिध्य में गुजरात के वापी के पास जिनशरणंम तीर्थ पर दीक्षा कार्यक्रम हाेगा। दीक्षार्थी प्रदीप भया के साथ जबलपुर के सुभाष व विजय भया भी दीक्षा लेंगे। जिले से अब तक काेई श्रावक दिगंबर जैन मुनि नहीं बना है। हुकमचंद व विमला देवी के पुत्र प्रदीप भीलवाड़ा के 200 साल के इतिहास में पहले श्रावक होंगे जो दिगंबर जैन मुनि की दीक्षा लेंगे।
एक परिचय दीक्षार्थी प्रदीप भया
दीक्षार्थी प्रदीप ने 2014 में ब्रह्मचर्य व्रत लिया उनके पिता श्री हुकमचंद ने बताया कि प्रदीप में बचपन से ही धार्मिक संस्कार हैं। वर्ष 2014 में मुनि श्री पुलक़ सागर महाराज भीलवाड़ा प्रवास पर आए। तब गृहस्थ जीवन छोड़कर ब्रह्मचर्य व्रत धारण कर लिया। और महाराज श्री के संघ के साथ सन्यास की और निकल पडे। साथ ही मुक्ति मार्ग पर एक पायदान आगे बढते हुए वर्ष 2017 मे
प्रतिमाधारी श्रावक बने। दीक्षा से पहले प्रदीप भैया ने रविवार को भीलवाड़ा आकर परिवार एवं समाज से औपचारिक अनुमति ली।
दीक्षार्थी प्रदीप भया की शोभायात्रा आज..
शास्त्रीनगर हाउसिंग बोर्ड में सोमवार को दीक्षार्थी प्रदीप ने मुनि श्री विद्यासागर महाराज ससंघ से आर्शीर्वाद प्राप्त किया। चंद्रशेखर आजाद नगर समाज ने तीनों दीक्षार्थियों की गोद भराई कर सम्मान किया। विनतियों का आयोजन हुआ। मंगलवार सुबह दीक्षार्थी के पिता श्री हुकुमचंद जैन के निवास स्थान से दीक्षार्थी की शोभायात्रा निकाली जाएगी।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी

admin
Author: admin