देरांठू रोड श्री चन्द्रनाथ विधा मन्दिर के समीप बने सोलिउवेस्ट प्लांट को निरस्त करे
मुकेश वैष्णव/ दिव्यांग जगत / अजमेर
देरांठू रोड श्री चन्द्रनाथ विधा मन्दिर के समीप बने सोलिउवेस्ट प्लांट को निरस्त करे
15 अगस्त को सेना के ब्रिग्रेडियर समीर कोशल ने किया था उद्घाटन
अजमेर जिले के नसीराबाद मे कन्टोन्मेंट बोर्ड द्वारा देरांठू रोड स्थित श्री चन्द्रनाथ विधा मन्दिर के समीप रिक्त पडी कन्टोन्मेंट की भूमि पर सोलिउवेस्ट (कचरा ) प्लांट का उद्घाटन 15 अगस्त , रविवार को सेना के ब्रिग्रेडियर समीर कोशल द्वारा किया गया । कचरा प्लांट के पास विधा मन्दिर विधालय है । इस लगने वाले प्लांट के कारण यहां अध्यनरत बच्चों के स्वास्थ्य के साथ आमजन के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ होगा । कोराना महामारी से वैसे भी पूरा विश्व दंश झेल रहा है । यहां पडने वाली गन्दगी व उससे फैलने वाली बदबू से यहां के आस पास का क्षेत्र भी प्रदुषित होगा । इससे विधालय क्षेत्र के साथ इसके आस पास नजदीक के ग्राम देरांठू , महावीर कालोनी , राताखेडा मे बीमारियां घर करेगी । अभी भी नसीराबाद क्षेत्र की गन्दगी यहां डालने से दिनभर आवारा कुत्तों , पशुओ का डेरा इस रोड पर लगा रहता है । कुत्तों की आपस मे लडाई से इस रोड से निकलने वाले कई दो पहिया वाहन चालक दुर्घटना ग्रस्त हो चुके है । विधालय के अध्यक्ष गोविन्द नारायण जिन्दल , प्रधानाचार्य तगतसिंह गौड ने रक्षा मन्त्रालय भारत सरकार व विधा भारती सस्थांन अजमेर के साथ सेना ब्रिग्रेडियर को भी पत्र प्रेषित कर यहां बनने वाले सोलिउवेस्ट ( कचरा ) प्लांट को अन्यत्र लगवाने की मांग की है ।