DESH KI AAWAJ

चल रहे महा वैक्सीनेशन अभियान में लोगों की दिखी भीड़


चल रहे महा वैक्सीनेशन अभियान में लोगों की दिखी भीड़

आलमपुर-आज ररुआ पंचायत के ग्राम भड़ेरी में वैक्सीनेशन किया जिसमें 5 दर्जन से अधिक लोगों ने वैक्सीनेशन कराया जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी रविकुमार सोलंकी , आंगनवाडी़ कार्यकतर्ता संजू देवी, आशा कार्यकर्ता रजनी झा , आंगनवाड़ी सहायिका आशा देवी ग्राम सचिव हाकिम सिंह कौरव, शासकीय प्राथमिक अध्यापक शरद श्रीवास्तव, वीं.एल.ई राजेंद्र आदि लोगों की उपस्थिति में वैक्सीनेशन रात्रि 8 वजे तक कराया गया

admin
Author: admin