दिन दहाड़े कपडा व्यापारी की वैन से किये सवा लाख रुपए पार
किशनगढ़ मार्बल सिटी मे बदमाशों के हौसले बुलंद
दिन दहाड़े कपडा व्यापारी की वैन से किये सवा लाख रुपए पार
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । किशनगढ़
मार्बल सिटी में बदमाशो के हौसले हुऐ बुलंद ।
दिन दहाड़े एक व्यापारी की मारुति वैन में रखे नोटों से भरे बैग को किया पार । घटना
मुख्य बाजार कटला मार्केट की है । जिसमे चोरी करते हुऐ
सीसीटीवी केमरे में नजर आये संदिग्ध युवक ।
कपड़ा व्यापारी बृजमोहन बाहेती की वेन से पार हुआ नगदी से भरा बैग । बेग में थे करीब सवा लाख रुपए व जरूरी कागजात । वारदात की सूचना मिलते ही मदनगंज थाना पुलिस पहुंची मौके पर ।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जुटी है मामले की जांच में ।
दिनदहाड़े हुई घटना से व्यापारियों में मचा हड़कंप । व्यापारियों ने चोरो को शीध्र गिरफ्तार करने की मांग ।