भीषण गर्मी में आवारा जानवरों को लिए गौ भक्त ने नाड़ी में ट्यूबवेल से छोड़ा पानी
भीषण गर्मी में आवारा जानवरों को लिए गौ भक्त ने नाड़ी में ट्यूबवेल से छोड़ा पानी
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । जिले में पड़ रही भीषण गर्मी से धरती आग उगल रही , तालाब नाड़ियां सुखी पड़ी है । जिससे आवारा जानवरों के लिए पीने के पानी समस्या उत्पन्न हो रखी है।
जिस पर देरांठू निवासी गौ भक्त दिनेश दगौल्या ने अपने खेत पर लगे ट्यूबवेल से पानी चलाकर खाली पड़ी पंदारो की नाडी में पानी चलाकर पानी भरा। जिससे अब आवारा जानवरों के साथ अन्य जानवर भी अपनी प्यास बुझा सकेंगे । इस पुनीत कार्य में महेन्द्र माली ने भी सहयोग प्रदान किया।
वहीं बामणिया बालाजी तालाब में भी पानी की हो रही कमी व मछलियों के लिए भक्त गण सहयोग करते हुए 2-2,5-5 टैंकर पानी तालाब में डालकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं।