DESH KI AAWAJ

बारात में DJ बजने को लेकर हुआ विवाद , फूल की जगह बरसाए पत्थर

बारात में डी जे बजाने को लेकर विवाद,फूल की जगह बरसाए पत्थर ……कई थाने की पुलिस पहुंची मौके पर

मुकेश पोटर– दिव्यांग जगत

अलवर– जिले के नौगावां थाना इलाके के एक गांव में शादी में डीजे बजाने की बात को लेकर विवाद हो गया।इस विवाद के बाद समुदाय विशेष के लोगों ने बारात पर जानलेवा हमला कर दिया।इस हमले में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।गांव में माहौल बिगड़ने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंचे और हालात पर काबू किया। गांव में तनाव के माहौल को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया।अलवर मुख्यालय एएसपी तेजपाल सिंह ने बताया कि रविवार को नीकच गांव के पास मंदुका बास में श्यामलाल की बेटी की शादी थी।बारात बहादुरपुर क्षेत्र के नाहरपुर से आई थी।दिन में बारात दुल्हन के घर आ रही थी।इसी दौरान गांव में मस्जिद के पास विशेष समुदाय के लोगों ने बारातियों को डीजे बंद करने के लिए कहा।इस पर बारातियों ने इसका विरोध जताया।इस मसले को लेकर विवाद हो गया।उसके बाद समुदाय विशेष के लोगों ने बारात पर जानलेवा हमला करते हुए जमकर पथराव कर दिया।

पहले लाठियों से हमला किया और फिर पथराव

इस संबंध में नाहरपुर निवासी रामदास ने नौगांवा थाने पर रिपोर्ट दी है।अपनी रिपोर्ट में उसने बताया कि रविवार को वह अपने पोते की बारात लेकर नीकच के पास मदुंका गांव आया था।हिंदू रीति रिवाज के अनुसार डीजे व घोड़े बग्गी से बारात निकाली जा रही थी।मस्जिद के पास विशेष समुदाय के जावेद व मुस्ताक ने डीजे बंद करने को कहा।बारातियों ने इसका विरोध जताया तो आरोपियों के परिवार की महिलाओं सहित सैकड़ों लोग लाठी डंडे लेकर आ गए।उन्होंने बारातियों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।उसके पश्चात बारातियों पर जमकर पथराव किया।

एएसपी और डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस पहुंची

हमले में एक महिला सहित सात लोग गंभीर घायल हो गए।महिला के गंभीर चोट लगने के कारण उसे नौगांवा हॉस्पिटल से अलवर रेफर कर किया गया है।घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी तेजपाल सिंह और डीएसपी ओमप्रकाश बिश्नोई कई थानों से भारी पुलिस जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे।एडिशनल एसपी तेजपाल सिंह का कहना है कि इस मामले में दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है।घायलों का मेडिकल करवा दिया गया है।हमला करने वाले 5 आरोपियों को डिटेन किया गया है।फिलहाल गांव में शांत बनी हुई है।

admin
Author: admin