DESH KI AAWAJ

दूल्हे को छत पर लकड़ी की सीढ़ी लगा कर पहनाई 51 लाख की माला

शादी में नोटो की माला का ट्रेंड, दूल्हे को छत पर लकड़ी की सीढ़ी लगा कर पहनाई 51 लाख की माला….. सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल

मुकेश पोटर/ दिव्यांग जगत

डीग– सोशल मीडिया पर आए दिन तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं,जो कभी-कभी मजेदार होते हैं तो कभी बेहद हैरान कर देने वाले होते हैं।

इंटरनेट की दुनिया में आजकल शादी के वीडियो खूब शेयर किए जाते हैं,जिसमें कभी डांस होता है तो कभी हंगामे होते हैं।लेकिन फिलहाल जो वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,वो ना तो डांस का है और ना ही मारपीट का दरअसल,ये वीडियो एक शादी का है,जिसमें दूल्हा अपने घर वालों और दोस्तों के साथ खड़ा नजर आ रहा है।यह वीडियो डीग जिले के मेवात इलाके का है,जहां दूल्हे को नोटों की माला पहनने का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल।मेवात इलाके में मुस्लिम समुदाय में शादी समारोह के दौरान लकड़ी की सीढ़ी लगाकर छत पर दूल्हे को 51 लाख रुपये की माला पहनाई गई।लंबे समय से मेवात इलाके में शादी समारोह में नोटो की माला का ट्रेंड चल रहा है।वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।वहीं लोगों ने इस वायरल वीडियो को लेकर जमकर कमेंट किया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि घर कितना अच्छा है।दरअसल,वीडियो में नजर आ रहा घर थोड़ा सा जर्जर है।इस वीडियो को 700 से अधिक लोग देख चुके हैं।वहीं 9 लोग ने शेयर भी किया है।इस वीडियो को फेसबुक पर Aamir Adbarya नाम के यूजर ने शेयर किया है।हालांकि ये वीडियो काफी पुराना है।करीब 7 मार्च को शेयर किया गया था,जो कि अब वायरल हो रहा है।बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की भरमार हो गई है।लोग दिखावे और लाइक्स के चक्कर में कुछ भी शेयर करते रहते हैं।

admin
Author: admin