नसीराबाद मे अग्निपथ के विरोध मे कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर किया सत्याग्रह
नसीराबाद मे अग्निपथ के विरोध मे कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर किया सत्याग्रह
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर पूरे राजस्थान में अग्निपथ योजना के विरोध मे सत्याग्रह का आयोजन ब्लॉक स्तर पर किया जा रहा है । इसी के तहत नसीराबाद मे तहसील के बाहर पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर व पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर के नेतृत्व में श्रीनगर व पीसांगन ब्लॉक के कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रह में भाग लेकर धरना प्रर्दशन किया । धरने मे बैठे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना का जमकर विरोध किया व इसे युवाओं के खिलाफ बताया । इस मौके पर पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर ने बताया कि मोदी सरकार ने योजना लागू कर युवाओं के साथ विश्वासघात किया और उन्हें यह योजना वापस लेनी पड़ेगी । क्योंकि यह देश की सेना के साथ खिलवाड़ है । पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर ने कहा कि अग्निपथ योजना के नाम पर युवाओं को गुमराह किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि जैसे किसान कानून वापस लिया उसी तरह इस योजना को भी केंद्र सरकार को वापस लेना पड़ेगा । सत्याग्रह मे नसीराबाद सहित आस पास के क्षेत्रों से आये काग्रेसी कार्यक्रर्ता उपस्थित थे ।
