DESH KI AAWAJ

नसीराबाद मे अग्निपथ के विरोध मे कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर किया सत्याग्रह

नसीराबाद मे अग्निपथ के विरोध मे कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर किया सत्याग्रह

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर पूरे राजस्थान में अग्निपथ योजना के विरोध मे सत्याग्रह का आयोजन ब्लॉक स्तर पर किया जा रहा है । इसी के तहत नसीराबाद मे तहसील के बाहर पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर व पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर के नेतृत्व में श्रीनगर व पीसांगन ब्लॉक के कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रह में भाग लेकर धरना प्रर्दशन किया । धरने मे बैठे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना का जमकर विरोध किया व इसे युवाओं के खिलाफ बताया । इस मौके पर पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर ने बताया कि मोदी सरकार ने योजना लागू कर युवाओं के साथ विश्वासघात किया और उन्हें यह योजना वापस लेनी पड़ेगी । क्योंकि यह देश की सेना के साथ खिलवाड़ है । पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर ने कहा कि अग्निपथ योजना के नाम पर युवाओं को गुमराह किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि जैसे किसान कानून वापस लिया उसी तरह इस योजना को भी केंद्र सरकार को वापस लेना पड़ेगा । सत्याग्रह मे नसीराबाद सहित आस पास के क्षेत्रों से आये काग्रेसी कार्यक्रर्ता उपस्थित थे ।

admin
Author: admin

21:50