सिद्धि विनायक मंदिर लोहरवाडा पर ग्रामीणो द्वारा सामूहिक कलश स्थापना शुक्रवार को
सिद्धि विनायक मंदिर लोहरवाडा पर ग्रामीणो द्वारा सामूहिक कलश स्थापना शुक्रवार को
निकलेगी कलशयात्रा
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम लोहरवाड़ा में स्थित सिद्धि विनायक मंदिर पर ग्रामीणों द्वारा गुरुवार को कलश स्थापना वह धार्मिक आयोजन का शुभारंभ हवन कार्यक्रम व गणेश जी महाराज को लड्डू का भोग लगाकर शुरुआत की गई । वही हवन में ग्राम के सिद्धि विनायक मंदिर के कोषाध्यक्ष सांवर लाल प्रजापत जोड़े सहित बैठ कर हवन मे आहुति लगाई । इस मौके पर आचार्य महावीर प्रसाद आकोडिया व विष्णु प्रसाद सहित पंडित बृजमोहन ,शिवजी शर्मा, राजकुमार, जगदीश, महेश आदि पंडितों के सानिध्य में मंत्रोच्चारण के साथ हवन व पूजा पाठ कराया गया । वह महाआरती कर भगवान को भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया । मन्दिर पुजारी गोपाल वैष्णव ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को सुबह महिलाओं द्वारा स्थानीय ग्राम में धूमधाम से कलश यात्रा व शोभा यात्रा निकाली जाएगी । तत्पश्चात बाहर से आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया जाएगा । इसके पश्चात विशाल भंडारे मैं हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे । वही रात्रि में कवि सम्मेलन में कविराज देवकरण देव हास्य कवि व गोविंद हांकला हास्य कवि कोटा, कमलेश शर्मा हास्य कवि सावर, अनिल व्यास हास्य कवि भीलवाड़ा, लोकेश चारण वीर रस अजमेर, सोहन दास चारण हास्य कवि नागौर व मीनाक्षी पारीक गीत गजल श्रृंगार जयपुर एंड पार्टी द्वारा हास्य , व्यंग्य व राजनेताओं पर कविताऐ पेश करेंगे ।
