DESH KI AAWAJ

सिद्धि विनायक मंदिर लोहरवाडा पर ग्रामीणो द्वारा सामूहिक कलश स्थापना शुक्रवार को

सिद्धि विनायक मंदिर लोहरवाडा पर ग्रामीणो द्वारा सामूहिक कलश स्थापना शुक्रवार को

निकलेगी कलशयात्रा

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम लोहरवाड़ा में स्थित सिद्धि विनायक मंदिर पर ग्रामीणों द्वारा गुरुवार को कलश स्थापना वह धार्मिक आयोजन का शुभारंभ हवन कार्यक्रम व गणेश जी महाराज को लड्डू का भोग लगाकर शुरुआत की गई । वही हवन में ग्राम के सिद्धि विनायक मंदिर के कोषाध्यक्ष सांवर लाल प्रजापत जोड़े सहित बैठ कर हवन मे आहुति लगाई । इस मौके पर आचार्य महावीर प्रसाद आकोडिया व विष्णु प्रसाद सहित पंडित बृजमोहन ,शिवजी शर्मा, राजकुमार, जगदीश, महेश आदि पंडितों के सानिध्य में मंत्रोच्चारण के साथ हवन व पूजा पाठ कराया गया । वह महाआरती कर भगवान को भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया । मन्दिर पुजारी गोपाल वैष्णव ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को सुबह महिलाओं द्वारा स्थानीय ग्राम में धूमधाम से कलश यात्रा व शोभा यात्रा निकाली जाएगी । तत्पश्चात बाहर से आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया जाएगा । इसके पश्चात विशाल भंडारे मैं हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे । वही रात्रि में कवि सम्मेलन में कविराज देवकरण देव हास्य कवि व गोविंद हांकला हास्य कवि कोटा, कमलेश शर्मा हास्य कवि सावर, अनिल व्यास हास्य कवि भीलवाड़ा, लोकेश चारण वीर रस अजमेर, सोहन दास चारण हास्य कवि नागौर व मीनाक्षी पारीक गीत गजल श्रृंगार जयपुर एंड पार्टी द्वारा हास्य , व्यंग्य व राजनेताओं पर कविताऐ पेश करेंगे ।

admin
Author: admin

12:35