दशहरा सहित आगामी पर्व को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में सीएलजी/शान्ति समिति की बैठक आयोजित
दशहरा सहित आगामी पर्व को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में सीएलजी/शान्ति समिति की बैठक आयोजित
अशोक सैनी/ दिव्यांग जगत।
उनियारा /टोंक
जिले में उनियारा उपखण्ड क्षेत्र के अलीगढ़ व उनियारा थाना परिसर में सोमवार को सीएलजी व शान्ति समिति की बैठक उपखण्ड अधिकारी उनियारा श्रीमती रजनी मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पुलिस उप अधीक्षक उनियारा शकील अहमद भी मौजूद रहे।
इस दौरान आयोजित बैठक में आगामी त्यौहार दशहरा, बारावफात व दीपावली आदि उत्सव/ पर्व आपसी भाईचारे व शान्तिपूर्वक मनाने सहित क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस की सहयोग करने पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। साइबर क्राईम महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओं की सुरक्षा संबंधित यातायात नियमों एवं माकुल रात्रि गश्त के संबंध में विस्तारपूर्वक विचार विमर्श किया गया। वहीं बैठक में उनियारा पुलिस वृताधिकारी शकील अहमद खान ने उनियारा शहर सहित अलीगढ़ कस्बा एवम क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने, किसी भी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरन्त पुलिस को देने सहित पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने की सभी उपस्थित सीएलजी सदस्य, शांति समिति ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी एवं जनप्रतिनिधीगणों से अपील की, ताकि समय रहते घटित होने वाली घटनाओं सहित अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके तथा कस्बों के बाजार में त्यौहारों व अन्य कार्यक्रमों में वाहनों को नो पार्किंग में खडे नहीं करने व यातायात नियमों का पालन करने की संबंधित थाना ईलाका व समूचे उपखंड क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु आमजन से अपील की गई। इस अवसर पर आयोजित बैठक में उपखण्ड अधिकारी श्रीमति रजनी मीना, पुलिस वृत अधिकारी शकील अहमद खान, पंचायत समिति विकास अधिकारी नरेन्द्र कुमार मीना सहित ग्राम पंचायत अलीगढ़ व नगरपालिका के जनप्रतिनिधिगण/अधिकारीगण, थाना हाजा के सम्पूर्ण पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मचारी, क्षेत्र के सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र, शान्ति समिति के सदस्यगण, व्यापार मण्डल के पदाधिकारीगण व गणमान्य नागरिक आदि मौजूद रहे।