मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना,प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए राजस्थान हेल्थ एसोरेन्स एजेंसी के सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गौरव सैनी द्वारा अजमेर के कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री अंश दीप की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण में समस्त पीएमओ , बीसीएमओ और अन्य अधिकारीगणों को चिरंजीवी योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। डॉ. सैनी ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि इस योजना में राज्य र्कामिकों और पेंशन धारकों को छोड़कर राज्य की समस्त जनता शामिल है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं र्आथिक सामाजिक एवं जाति आधारित जनगणना के पात्र परिवार, कोविड अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले परिवार, लघु एवं सीमांत कृषक तथा प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा र्कामिक को इस योजना में जुड़ने के लिए कोई शुल्क नहीं देना हैं। प्रदेश के अन्य परिवार 850 रूपए प्रति परिवार प्रति वर्ष का भुगतान कर इस योजना से जुड़ सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए जन आधार कार्ड एवं जन आधार पंजीयन संख्या होना आवश्यक है।
डॉ. सैनी ने बताया कि इस योजना का बीमा कवर प्रति वर्ष प्रति परिवार 10 लाख रुपए तक का है। मरीज के अस्पताल में भर्ती के 5 दिन पूर्व एवं भर्ती के बाद के 15 दिवस तक की दवाइयां शामिल है। उन्होंने आगे बताया कि लाभार्थी को ई-मित्र केंद्र पर किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना है। सफल पंजीकरण के बाद लाभार्थी पॉलिसी डॉक्यूमेंट प्रिंट ले सकते हैं। पंजीकरण के लिए सफल आवेदन का शुल्क प्रीमियम, जमा शुल्क एवं पॉलिसी दस्तावेज के प्रिंट का शुल्क राज्य सरकार द्वारा ई-मित्र केंद्र को भुगतान किया जाता है।
सफलता की कहानियां
रुकमा की किडनी एवं मदन के मूत्राशय के ट्यूमर का हुआ ऑपरेशन
चिरंजीवी साबित हो रही है मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
निजी अस्पताल में निःशुल्क उपचार से बुजुर्ग मरीजों को आराम मिला
अजमेर जिले के ग्राम भांवता के रहने वाले बुजुर्ग किसान 80 वर्षीय श्री मदन सिंह एवं मसूदा तहसील के गांव रामपुरा के रहने वाले ऊमासिंह की विधवा श्रीमती रुकमा के लिए राजस्थान सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना वास्तव में चिरंजीवी साबित हुई है। उम्रदराज मदन सिंह मूत्राशय में ट्यूमर तथा प्रौस्टेट बीमारी के कारण चार माह से पीड़ित थे। वहीं बुर्जुग रुकमा गुर्दे की गंभीर बीमारी से ग्रसित थी। दोनों ही मरीजों का मित्तल हॉस्पिटल एंड रिर्सच सेंटर, अजमेर में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निःशुल्क उपचार किया गया।
यूरोलॉजिस्ट डॉ. सन्तोष कुमार धाकड़ ने ऑपरेशन कर मदन सिंह के मूत्राशय से ट्यूमर निकाला वहीं रुकमा देवी के पूर्ण रूप से खराब हो चुके दाएं गुर्दे की सर्जरी कर उसे शरीर से हटा दिया गया। यूरोलॉजिस्ट डॉ. सन्तोष कुमार धाकड़ के अनुसार मदन सिंह का मूत्र मार्ग बाधित था। उन्हें मूत्र में खून आने की शिकायत रहा करती थी। मदन सिंह के परिजनों ने उनकी तकलीफ बढने पर जांच कराई जिसमें उनके मूत्राशय में ट्यूमर होने व प्रौस्टेट बड़े होने का पता चला। इसकी सर्जरी प्लान की गई। बुजुर्ग को अब अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वे अब आराम महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इसी तरह रुकमा देवी गुर्दे में बार-बार मवाद पड़ने से पीड़ित थी। परिवारजन मरीज रुकमा को उनके पास लेकर आए। जांच में पाया गया कि मरीज के मर्ज का स्थाई समाधान पूरी तरह खराब हो चुके एक गुर्दें को शरीर से निकालना ही है। इससे मरीज को आगे का जीवन बेहतर तरीके से जीने को मिल सकेगा। परिवारजनों को मरीज के रोग और उसकी गंभीरता तथा रोग के कारण निकट भविष्य में उसके शरीर के अन्य अंगों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में ठीक से काउंसलिंग की गई। परिवारजनों की रजामंदी पर रोगी का ऑपरेशन प्लान किया गया।
उन्होंने बताया कि दोनों ही बुर्जुगों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंर्तगत अजमेर के ही निजी चिकित्सालय में निःशुल्क उपचार मिलने से वे आगे के जीवन को बेहतर जी सकेंगे। मदनसिंह के भतीजे रतन सिंह और रुकमा के बेटे फतेह सिंह ने चिंरजीवी योजना में बिना कोई धन खर्च हुए उत्तम उपचार मिलने पर राज्य सरकार को बहुत बहुत धन्यवाद दिया है। मरीजों के जो सर्जरी की गई है उस पर लगभग 50 से 60 हजार रुपए तक का खर्च आया है। दोनों ही मरीज गरीब किसान परिवारों के बुर्जग हैं जिनके पास बीमारी पर खर्च करने की कोई मजबूत आर्थिक स्थिति नहीं थी। ऎसे में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी चिरंजीवी योजना ने उनके लिए आगे का जीवन बेहतर जीने की राह बना दी।