प्रशासन गांव के संग अभियान 6 ग्राम पंचायतों का लगा शिविर
प्रशासन गांव के संग अभियान 6 ग्राम पंचायतों का लगा शिविर
दिव्यांग जगत/ पंडित पवन भारद्वाज/ अलवर
मुंडावर उपखंड सोडावास मे राजस्थान सरकार की विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ 18 विभाग के विभाग आपके ग्राम पंचायत शिविर सोडावास में आपके द्वार सोडावास ग्राम पंचायत बुधवार को उपखंड अधिकारी पंकज बडगूजर की अध्यक्षता में लगा । शिविर कार्यक्रम के संचालन सोडावास ग्राम पंचायत सीमा सरजीत चौधरी ने किया । जिला प्रशासन की ओर से शिविर में ग्राम पंचायत सोडावास सरपंच सीमा सरजीत चौधरी , हटूंडी सरपंच पूजा मूलचंद शर्मा चिरुनी , बधिन रामनिवास मीणा , झझारपुर सरपंच सुभाष मेधवाल , पीपली मुनेश उमेश यादव , माजरीखोला अनिल शर्मा एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों ने भाग लिया ।
शिविर में अधिकांश अधिकारी नदारद मिले । इस पर प्रधान ने नाराजगी जताई । प्रधान ने शिविर में औचक निरीक्षण कर एसडीएम को अवगत करवाया। उल्लेखनीय की सभी 18 विभागों के कर्मचारी व अधिकारी शिविर में मौजूद रहते हैं, मगर इस शिविर में अधिकांश अधिकारी अपनी ड्यूटी से अनुपस्थिति मिले । इस बात को लेकर मुंडावर प्रधान सुनीता महेश गुप्ता एवम क्षेत्र से आए सभी सरपंचों ने उपखंड अधिकारी पंकज बडगूजर को अवगत करवा कर अपनी नाराजगी जाहिर की । प्रधान ने उपखंड अधिकारी पंकज बडगूजर को बताया अगर इसी तरह अधिकारी शिविर में अनुपस्थित मिलेंगे तो शिविर में जनता को क्या लाभ मिलेगा । उधर उपखंड अधिकारी मुंडावर पंकज बडगूजर ने अनुपस्थित अधिकारियों के लिए कार्रवाई करने की बात कही । शिविर में सोडावास चौकी प्रभारी राजपाल चौधरी, डॉ, अनुराग चौधरी पशु चिकित्सक,ब्रजमोहन शर्मा कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष, सूरजभान बोहरा पूर्व सरपंच, राजेंद्र चौधरी पँच, सत्यवीर चौधरी पँच, रामचन्द्र जाट पँच, डॉ, अनिल आदित्य, डॉ, बाबुलाल चौधरी व्यापार मंडल अध्यक्ष, शीशराम चौधरी व्यापार मंडल उपाध्यक्ष, मन्नी बागड़ी, राकेश लक्ष्मण कोक, राजपाल यादव ई मित्र, ब्रम प्रकाश सरस् डेयरी, डॉ लोकेश योगी पशु धन सहायक,सुरेन्द्र सिंह चौहान डीलर, लीलाराम सैन सोडावास सहकारी समिति सचिव, कबूल सैन पेयजलापूर्ति प्रभारी ,सुनील भारद्वाज तहसील सहायक कर्मचारी, मौजूद रहे