DESH KI AAWAJ

अजमेर जिले मे अवैध कब्जों के विरूद्ध चलेगा अभियान

अजमेर जिले मे अवैध कब्जों के विरूद्ध चलेगा अभियान

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । जिले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के व्यक्तियों की खातेदारी कृषि भूमियों एवं सरकारी भूमियों पर से अवैध कब्जे हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि जिले में विभिन्न स्थानों पर अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के व्यक्तियों की खातेदारी कृषि भूमि तथा राजकीय भूमियों पर प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जे होने के संबंध में परिवाद प्राप्त हुए है। एससी एवं एसटी वर्ग के व्यक्तियों की खातेदारी कृषि भूमियों पर अन्य व्यक्तियों का कब्जा राजस्थान काश्तकारी अधिनियम के अन्तर्गत गैर कानूनी है। साथ ही इसे आपराधिक कृत्य मानते हुए अन्य अधिनियमों में दण्ड का प्रावधान रखा गया है।
उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति तथा जनजाति वर्ग के व्यक्तियों की कृषि भूमियों तथा राजकीय भूमियों पर अवैध कब्जों का चिन्हीकरण कर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए 15 जुलाई से 18 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। राजकीय भूमियों पर अतिक्रमण का सर्वे करवाकर, अतिक्रमण के प्रकरण चिन्हित कर भौतिक बेदखली सुनिश्चित की जाएगी।

admin
Author: admin