DESH KI AAWAJ

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में निकली बम्पर वैकेंसी-जल्दी करें आवेदन

भोपाल। अगर आप सरकारी नौकरी पाने की चाह रखते है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में पर्सनल असिस्टेंट (Personal Assistant) की जॉब निकली है। इन पदों पर सैलरी भी अच्छी दी जाएगी। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के तहत 22 सीटों के लिए भर्ती प्रक्रिया होगी। आप ऑफिशियल वेबसाइट mphc.gov.in पर जाकर ऑफिशियल नोटिस को चेक कर इस वैकेंसी से जुड़ी सभी जरूरी अपडेट को जान सकते हैं।

पद का नाम – पर्सनल असिस्टेंट (Personal Assistant) पदों की संख्या – 22 पे स्केल – 36,200 रुपये से लेकर 1,14,800 रुपये प्रति माह तक (यह बेसिक पे है। इसके अलावा सभी सरकारी भत्ते भी दिये जाएंगे)

शैक्षिक योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से तीन साल का ग्रेजुएशन पूरा किया हो। इसके अलावा मान्यता प्राप्त बोर्ड से शॉर्टहैंड टाइपिंग एग्जाम (इंग्लिश, 80 शब्द प्रति मिनट) (Shorthand Typing) पास किया हो। साथ ही कंप्यूटर एप्लीकेशन में एक साल का डिप्लोमा कोर्स किया हो। 18 से 40 साल तक के उम्मीदवार इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कितनी है फीस

पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर आवेदन के 922.16 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं ओबीसी, एससी, एसटी उम्मीदवारों को 722.16 रुपये देना होगा। इस परीक्षा के बाद इंटरव्यू रखा जाएगा, जिसके बाद सिलेक्ट कैंडिडेट की सूची तैयार की जाएगी।

आखिरी तारीख

पर्सनल असिस्टेंट (Personal Assistant) के पद पर आवेदन की शुरुआत 17 अगस्त से हो जाएगी। आवेदन करने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया है. आवेदन फीस जमा करने की आखिरी डेट भी 30 सितंबर ही होगा। इसके बाद आवेदन फीस को मान्य नहीं माना जाएगा।

admin
Author: admin