Job: डाक विभाग में GDS के 4800 से ज्यादा पदों पर निकली बंपर भर्ती
एजुकेशन डेस्क: अगर आप 10वीं पास कर चुके हैं तो आपके पास सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है। भारतीय डाक विभाग के उत्तराखंड पोस्टल सर्किल और उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 4845 पदों पर भर्तियां निकाली गई है। आवेदन 23 अगस्त 2021 से शुरू हो चुके हैं। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- appost.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन शुरू होने की तारीख- 23 अगस्त 2021
आवेदन की अंतिम तिथि- 22 सितंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 22 सितंबर 2021
वैकेंसी डिटेल
उत्तराखंड पोस्टल सर्किल में पदों की संख्या- 581 पद
उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्किल में पदों की संख्या- 4264 रद
कुल पदों की संख्या- 4845 पद
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं में पास होना अनिवार्य है।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 40 वर्ष पदों के अनुसार निर्धारित की गई है। आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है।
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए
SC/ST वर्ग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है।
चयन प्रक्रिया
डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के पदों पर नौकरी के लिए उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं देना होगा बल्कि 10वीं के अंकों के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट से चयन होगा। भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।