सराधना एन एच 8 के पास सडक पर कार्य करती दोनों महिलाओं की दुर्घटना मे हुई मृत्यु
सराधना एन एच 8 के पास सडक पर कार्य करती दोनों महिलाओं की दुर्घटना मे हुई मृत्यु
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । अजमेर के सराधना एनएच 8 सराधना तालाब की पाल के पास रोड पर कार्य कर रही केसरपुरा की दो महिलाओं का एक्सीडेंट हो गया । दुर्घटना मे केसरपुरा निवासी जनता पत्नी रामपाल, भंवरी देवी पत्नी तेजा भाई को तत्काल अजमेर जेलेएन चिकित्सालय मे भर्ती कराया जहाँ उपचार के दौरान दोनों महिलाओं की मृत्यु हो गई । दुर्घटना की सूचना मिलने पर केसरपुरा सरपंच शक्ति सिंह रावत अजमेर जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल पहुंचे । वही दुर्घटना की सूचना पर चिकित्सालय पर ग्रामीणों की भीड इकट्ठी हो गई ।