DESH KI AAWAJ

किसान नेता स्वर्गीय श्री श्रवण नैण की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर 2 सितम्बर को

किसान नेता स्वर्गीय श्री श्रवण नैण की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर 2 सितम्बर को, पूर्व विधायक व पूर्व संसदीय सचिव सियोल ने किया पोस्टर का विमोचन

रिपोर्ट धन्नाराम नैण ओसियां

किसान नेता स्वर्गीय श्री श्रवण नैण की प्रथम पुण्यतिथि पर आगामी 02 सितम्बर 2021 गुरुवार को डांवरा (बावड़ी) में आयोजित होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन पूर्व विधायक व पूर्व संसदीय सचिव भैराराम सियोल ने किया। पूर्व विधायक व पूर्व संसदीय सचिव भैराराम सियोल ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है ! हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं।

अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें। जब कभी भी आप रक्त का दान करते है तो वह रक्तदान किसी के जीवन को जीने के लिए अवसर देता है वह रक्त पाने वालो में एक दिन कोई व्यक्ति करीबी रिश्तेदार, एक मित्र, एक प्रिय या आप भी हो सकते है।

admin
Author: admin