अक्षरा” छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन का 31 अगस्त है अंतिम तिथि
अक्षरा” छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन का 31 अगस्त है अंतिम तिथि
रिपोर्ट धन्नाराम नैण ओसियां
सामाजिक कार्यकर्ता और फैशन डिजाइनर डॉ.रूमा देवी द्वारा हाल ही में बाड़मेर क्षेत्र के ग्रामीण विद्यार्थियों व होनहार प्रतिभाओं के लिए छात्रवृति योजना “अक्षरा” जिसे 1 अगस्त को लांच किया गया था,जिसके रजिस्ट्रेशन की आज अंतिम दिनांक है। रूमा देवी फाउंडेशन द्वारा यह योजना ग्रामीण विद्यार्थियों,कलाकारो और खिलाड़ियों के लिए है।इस योजना के तहत 50 जरूरतमंदों को प्रतिवर्ष ₹25,000/- प्रति लाभार्थी दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसमें विद्यार्थियों,खिलाड़ियों और लोक कला के क्षेत्र में लोकवाणी, हरजस,हस्तशिल्प को संरक्षण देने व उसमें समझ रखने वालों को शामिल किया जाएगा।
ग्रामीण संस्थान सचिव विक्रम सिंह ने बताया कि इस योजना में कुल सालाना 50 सीटें रखी गई है,जिसमें 60% सीटें बालिकाओं के लिए आरक्षित है। उन्होंने बताया कि इस योजना में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रावधान रखे गए हैं,योजना के माध्यम से पूरा प्रयास रहेगा कि ऐसी प्रतिभाओं को लाभ पहुंचे जिन्हें वास्तविक आर्थिक सहयोग की जरूरत हो।
रूमा देवी फाउंडेशन के संयोजक सुरेश कुमार ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट कर दिया है,उन सभी पर निर्णायक कमेटी काम कर रही है, सभी आवेदनकर्ताओं के टेलिफोनिक इंटरव्यू चल रहे हैं। जो अभ्यर्थी अगले चरण में पहुंचेंगे, उन सभी का अपने माता-पिता या परिवार सदस्य के साथ फिजिकल इंटरव्यू होंगा। अंतिम सूची में चयनित अभ्यर्थियों को फोन कॉल और वेबसाइट के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी rumadevifoundation.org पर जाकर वहां दिए गए गूगल फार्म से अपना आवेदन आज रात 12:00 बजे तक कर सकते हैं।