धन्य हैं यह दिव्यांग बेटी,इस तरह करते हैं पिता सेवा
दिव्यांग बिटिया को रोज साईकिल पर बिठा कर पहुंचाते हे कॉलेज.
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
ये नागाराज राव है जो प्रतिदिन अपनी दिव्यांग एंव असहाय बिटिया को कॉलेज में PU एग्जाम दिलाने हेतु साईकिल पर बिठा कर लेकर जाते हैं. और कॉलेज में एग्जाम स्थल पर अपने कन्धों के बल पर बिठा कर आते हैं. बिटिया के प्रति अथाह वात्सल्य भाव एंव उसकी बेहतर परवरिश के कारण उसने PU एग्जाम में 90 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त किए हैं. इन्होंने अपनी बिटिया की उचित सार-सम्भाल के लिए जीवन समर्पित कर डाला हैं. दुनिया के ऐसे बेहतरीन पापा को पाकर कौन सन्तान गर्व की अनुभूति नही करेगी…
