नसीराबाद तहसीलदार को भाजपा कार्यक्रताओं ने राज्य सरकार के नाम दिया ज्ञापन
नसीराबाद तहसीलदार को भाजपा कार्यक्रताओं ने राज्य सरकार के नाम दिया ज्ञापन
बिजली-पानी दे ना सके जो, वो सरकार निकम्मी है के नारो के साथ भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे तहसील
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद उपखंड कार्यालय में ज़िला अध्यक्ष देवीशंकर ओर पार्टी पदाधिकारियों ओर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ महामहिम राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया । इसके पूर्व एक बैठक आयोजित की गई । जिसमे भारतीय जनता पार्टी देहात अजमेर जिला समन्वय समिति संभाग प्रभारी प्रसन्नचंद्र मेहता का मार्गदर्शन मिला । देहात भाजपा जिला अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा ,सांसद भागीरथ चौधरी, नसीराबाद के विधायक रामस्वरूप लांबा, पुष्कर विधानसभा के विधायक सुरेश सिंह रावत,ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा तथा प्रदेश मंत्री श्रीमती वंदना नोगिया और पूर्व जिला अध्यक्ष भगवती प्रसाद सारस्वत , पूर्व जिला अध्यक्ष नवीन शर्मा , पूर्व जिला अध्यक्ष शिवराज चौधरी और किशन गोपाल कोगटा , जिला महामंत्री जीतमल प्रजापत , जिला महामंत्री पवन जैन आदि नेताओं ने भाग लिया। इस बैठक के बाद बिजली समस्याओं को लेकर नसीराबाद तहसीलदार को राज्य सरकार के नाम ज्ञापन दिया । ज्ञापन देने वालों में नसीराबाद शहर मंडल अध्यक्ष महेश मेहरा , श्रीनगर मंडल अध्यक्ष केके जोशी , जिला मंत्री अनीता बेरवा और भवानी खेड़ा मंडल अध्यक्ष हीरा सिंह रावत तथा पूर्व उप जिला प्रमुख ताराचंद रावत , पूर्व मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश चौकड़ी वाल व अन्य भाजपा कार्यकर्ता बंधु शामिल थे।