DESH KI AAWAJ

PM Awas योजना को लेकर के बड़ा अपडेट

PM Awas Yojana 2021: पीएम आवास योजना 2021 के तहत काम करने की खबर है. उद्योग संगठन सीआईआई ने सरकार से मांग की है कि प्रधानमंत्री आवास योजना को दोबारा शुरू किया जाए और इसमें जीवन बीमा की सुविधा अनिवार्य की जाए. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) लोन के लाभार्थियों को अनिवार्य बीमा सुविधा मुहैया कराने की भी मांग की गई है.

सभी के लिए घर

दरअसल, सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana Benefits) के तहत देश के सभी लोगों को घर देने की योजना बनाई है. इसके तहत कर्ज लेने वाले की मौत हो जाती है या विकलांग हो जाता है तो सरकार से उसके घर का सपना साकार करने के लिए कर्ज के साथ जीवन बीमा का लाभ देने की भी मांग की गई है.

सरकार के मिशनों में सबसे प्रमुख

प्रधानमंत्री आवास योजना पीएमएवाई केंद्र सरकार (पीएम आवास योजना पात्रता) की प्रमुख योजनाओं में से एक है. इसके तहत केंद्र सरकार ने साल 2022 तक यानी देश की आजादी के 75 साल पूरे होने तक सभी को आवास मुहैया कराने का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सीआईआई ने सरकार से आवास योजना के साथ लाभार्थियों को जीवन बीमा का लाभ देने की मांग की है.

अगर सरकार सीआईआई की इस मांग को मान लेती है और पीएम आवास योजना 2021 की सूची को जीवन बीमा के साथ फिर से शुरू किया जाता है, तो यह लोगों के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी. अभी तक इस योजना में लोन लेने वाले व्यक्ति के लिए किसी भी प्रकार के कवर की कोई सुविधा नहीं है. लोन के साथ अंतर्निर्मित बीमा योजना का कोई प्रावधान नहीं है. सीआईआई का कहना है कि अगर आपको पीएम आवास योजना के लोन के साथ बीमा का लाभ मिलता है, तो विपरीत परिस्थितियों में घर की लागत भी जारी रहेगी और घर के निर्माण का काम नहीं रुकेगा.

जीवन बीमा के लाभ

सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा, “पीएमएवाई योजना को फिर से शुरू करने की जरूरत है जिसके साथ क्रेडिट लिंक्ड बीमा या अनिवार्य रूप से जीवन बीमा का लाभ प्रत्येक उधारकर्ता को दिया जा सकता है. इससे ‘सभी के लिए आवास’ के लक्ष्य में कोई दिक्कत नहीं आएगी. उधारकर्ता की मृत्यु या अपंगता पर भी घर का निर्माण नहीं रुकेगा. कुछ ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि परिवारों को मकान मिले, कर्ज नहीं. जीवन बीमा इसमें बड़ी भूमिका निभा सकता है. देश में तेजी से विकास के लिए सस्ते मकान उपलब्ध कराना सबसे बड़ी जरूरत है. पीएम आवास योजना के तहत अगर कर्जदार की मौत हो जाती है तो घर का निर्माण रुक जाएगा और कर्ज का असर अलग होगा. परिवार को भी परेशानी होगी.

कोरोना में बीमा की ज्यादा जरूरत

कोरोना काल में लोगों की रोजी-रोटी पर गंभीर असर पड़ा है. दूसरी लहर में मृत्यु दर में तेजी से वृद्धि देखी गई. ऐसे में आर्थिक मदद बहुत जरूरी है. आर्थिक रूप से परेशान लोग PMAY योजना के साथ जीवन बीमा का लाभ देकर बड़ा लाभ प्राप्त कर सकते हैं. योजना के तहत सरकार चाहे तो जीवन बीमा के लिए एक मानक प्रीमियम तय कर सकती है. इसके जरिए बीमा कंपनी पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को क्रेडिट कवर दे सकती है. सुविधा यह होनी चाहिए कि ऋण राशि के बराबर ऋण लेते समय बीमा कवर का लाभ दिया जाए

admin
Author: admin