नसीराबाद तहसील में एम- कोल प्लांट का भूमिपूजन एवं शिलान्यास संपन्न
नसीराबाद तहसील में एम- कोल प्लांट का भूमिपूजन एवं शिलान्यास संपन्न
अन्नदाता बन रहा अब उर्जा दाता- विजयवर्गीय
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । भारतवर्ष का किसान परंपरागत खेती और मानसून पर निर्भर रहकर दयनीय स्थिति में पहुंच गया है परंतु अब यह स्थित बहुत ज्यादा दिन रहने वाली नहीं है । भारत का किसान अपने खेतों में ऊर्जा की खेती करने वाला है यह बात बायोफार्मिंग नसीराबाद प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के बायोकोल प्लांट के भूमिपूजन एवं शिलान्यास समारोह
में बोलते हुए विख्यात पर्यावरणविद एन जी विजयवर्गीय ने कही ।विजयवर्गीय ने बताया कि हम भारत की प्रत्येक तहसील में बायोमास से सीएनजी और बाॅयो फर्टिलाइजर बनाने के प्लांट की स्थापना कर रहे हैं, इसके लिए कच्चा माल नेपियर या हाथी घास होता है जो गन्ना और बाजरे का संकर किस्म है इसे एक बार दो देने पर सात से आठ साल तक लगातार फसल मिलती रहती है , उसको कम पानी की आवश्यकता होती है और यह पशुओं के लिए पौष्टिक चारे के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है,इसकी प्रति वर्ष प्रति हेक्टेयर एक हजार टन तक फसल ली जा सकती है, इसे खरीदने की सुनिश्चितता है।जब तक बायो सीएनजी प्लांट की स्थापना हो नैपियर घास से बायो कोल बनाने के संयंत्र की स्थापना कर रहे हैं । नसीराबाद तहसील के लिए इस संयंत्र की स्थापना नसीराबाद बायोफार्मिंग प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के जिम्मे है, कंपनी के डायरेक्टर बुधराम जाट ने बताया कि संयंत्र की स्थापना के लिए सभी तैयारियां कर ली गई है ।
सभी ग्राम पंचायतों में प्रतिनिधियों की नियुक्ति कर ली गई है
एवं प्लांट लगाने की प्रारंभिक तैयारियां पूरी कर ली गई है ।
बुधराम जाट ने बताया कि इसके लिए फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी का गठन किया जा चुका है जिसमें तहसील के 15000 से अधिक किसानों को सदस्य बनाया गया है । इस प्रोड्यूसर कंपनी को सीधे प्रोजेक्ट की लाभप्रदता से जोड़ा जाएगा ।
इस से पूर्व स्थानीय विधायक राम स्वरूप लांबा ने शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया, उन्होने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के किसानो की आय बढाने व पर्यावरण संतुलन के प्रयासो का मूर्त रूप है यह प्रोजेक्ट, सरकारी व व्यक्तिगत स्तर पर जहाॅ भी आवश्यकता होगी नसीराबाद के किसानों हित में वे इस में सहयोग करेंगें।
समारोह समारोह के मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 संत श्री रामदास जी महा त्यागी एवं मुख्य विशिष्ट तिथि अजमेर डेयरी अध्यक्ष श्रीमान रामचंद्र चौधरी नसीराबाद , विधायक रामस्वरूप लांबा , एमसी कंपनी के प्रतिनिधिमंडल , पूर्व प्रधान कैलाश मेघवंशी , एमसी कंपनी के लाडनूं तहसील के कोऑर्डिनेटर सुरेश बगेरवाल , केकड़ी से अनिल राजोरिया , टोडारायसिंह से महावीर धाकड़ , नसीराबाद तहसील के सभी ग्राम पंचायत से पधारे हुए जनप्रतिनिधि , सरपंच गणों एवं सभी ग्राम पंचायत से एमसीएल विलेज प्रोजेक्टर राजस्थान की 40 तहसीलों से एमसीएल के कोऑर्डिनेटर एवं उनके एमबीपी भारी संख्या में किसानों ने बढ़-चढ़कर इस विजन मिशन को सार्थक करने के लिए और सुजलाम सुफलाम तहसील बनाने का निर्णय लिया । अजमेर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इस समारोह में भागीदारी निभाई । समारोह में डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने बताया कि यह योजना किसानों के लिए वरदान साबित होने वाली है । नेपियर घास को करनाल शोध शाला में शोध के बाद अच्छे रिजल्ट आते हैं तो पूरे जिले में दुग्ध समितियां के माध्यम से किसानों को सब्सिडी देकर नेपियर घास को ज्यादा से ज्यादा लगवाएंगे ताकि अजमेर जिले के किसान चारे के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो सके । जिससे दूध भी ज्यादा होगा क्षेत्र और किसान की रीड की हड्डी मजबूत होगी । मेरा किसान खूब फलेगा फूलेगा और संपन्न होगा और तब ही अगर किसान कुशल होगा तो मेरा देश भी खुशहाल होगा । कार्यक्रम को सावर से एम एल राडिया, केकडी से श्रीनारायण धाकड, सरवाड से अनिल राजौरिया, भिनाय से लक्ष्मण सिंह, जहाजपुर से राजकुमार प्रजापति. फूलिया कलां से नाथूलाल शर्मा, दूना से सत्यनारायण प्रजापति ने भी सभा को संबोधित किया । कार्यक्रम के समापन पर
जगदीश घटाला ने धन्यवाद ज्ञापित किया , हरिराम किवाड़ा ने मंच संचालन किया । कार्यक्रम में तहसील के सभी ग्राम पंचायत प्रतिनिधि सहित बडी संख्या मे किसान उपस्थित रहे।