DESH KI AAWAJ

भारतीय कला साहित्य परिषद ने वयोवृद्ध सेवानिवृत्त शिक्षकों को किया सम्मानित

भारतीय कला साहित्य परिषद ने वयोवृद्ध सेवानिवृत्त शिक्षकों को किया सम्मानित
-नियामत जमाला-
भादरा,7 जनवरी/भारतीय कला साहित्य परिषद् भादरा ने रविवार को क्षेत्र के अनेक वरिष्ठ, वयोवृद्ध  एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया । परिषद सदस्यों ने इस कड़ी में 93 वर्षीय वयोवृद्ध सेवानिवृत्त शिक्षक नारायण सिंह राठौड़ (सिकरोड़ी), जगदीश प्रसाद सिंदोलिया (भादरा), बनवारी लाल शर्मा (भादरा) व अमर सिंह बेनीवाल (सिकरोड़ी ) को उनके निवास स्थान पर जाकर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भारतीय कला साहित्य परिषद् के सचिव विजय सिंह साँखला, पर्यावरण पाठशाला प्रभारी अशोक सिंघल, राष्ट्रीय पक्षी मोर संरक्षण समिति के संरक्षक देवानंद सर्राफ,डॉ.जितेन्द्र सिंदोलिया,जगदीश सिंह राठौड़ व सतीश सिंदोलिया  के द्वारा शिक्षकों का माल्यार्पण कर  व शाल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए स्वस्थ जीवन की कामना की गई। इस दौरान  साहित्यकार पवन शर्मा ने  इन वयोवृद्ध सम्मानित शिक्षकों को स्थानीय रचनाकारों की ग़ज़लों के संकलन ..अपने-अपने चेहरे..की एक-एक प्रति और पैन भी भेंट किया।इस अवसर  पर नारायण सिंह राठौड़ ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए अपने  शिक्षण काल के रोचक संस्मरण भी सांझा किए।
फोटो- वयोवृद्ध सेवानिवृत्त शिक्षक नारायण सिंह राठौड़ को सम्मानित करते परिषद सदस्य

admin
Author: admin

17:06