DESH KI AAWAJ

भारत विकास परिषद भादरा के चुनाव सम्पन्न

भारत विकास परिषद भादरा के चुनाव सम्पन्न
-नियामत जमाला-
भादरा,18 फरवरी / भारत विकास परिषद शाखा भादरा के रविवार को  प्रभारी बजरंग लाल स्वामी (नोहर ) के सानिध्य में  हुई बैठक में चुनाव सम्पन्न हुए।  बैठक में अध्यक्ष  कालूराम गोस्वामी ने  गत वर्ष का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया  । इसके बाद चुनाव का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें  कालूराम गोस्वामी अध्यक्ष, बिजय  चौबे सचिव और नरेश फतेहपुरिया कोषाध्यक्ष चुने गए। नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को पद की शपथ दिलाई गई और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में रामनिवास महिपाल,  सुभाष जास्ट,दारा सिंह सोनी, सुरेश सहारण, लक्ष्मी नारायण चाचाण,धन्ना राम, मनोहर मीणा, डॉ.मनीष सोनी, गणेश शर्मा , रविंद्र यादव आदि सदस्य उपस्थित थे ।
फोटो- चुनाव दौरान मौजूद पदाधिकारी व सदस्य गण

admin
Author: admin