भामाशाह ने विद्यालय में भेंट किया टेबल टेनिस फूल सेट व बेडमिंटन सेट
भामाशाह ने विद्यालय में भेंट किया टेबल टेनिस फूल सेट व बेडमिंटन सेट
-नियामत जमाला-
भादरा, 1 सितंबर/राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शेरपुरा में बुधवार को हुए कार्यक्रम में निनाण निवासी भामाशाह विनोद मित्तल उपाध्यक्ष सुरभि ट्रांसपोर्ट सोल्यूशन चेन्नई ने एक टेबल टेनिस फूल सेट तथा बैडमिंटन सेट विद्यार्थियों के लिए शाला को उपलब्ध करवाया
हैं। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सरपंच इकबाल जीत कौर नेहरा, सामाजिक कार्यकर्ता दीपिका डूडी, विद्यालय प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा तथा विद्यालय समिति सदस्यों, एवं ग्रामवासियों ने भामाशाह विनोद मित्तल को प्रतीक चिन्ह भेंट कर धन्यवाद दिया। इस सराहनीय कदम की विद्यालय स्टाफ, छात्रों एवं ग्रामवासियों व शरीरिक शिक्षक राजबाला बैनीवाल ने काफी प्रशंसा की हैं।