जाहरवीर मंदिर में भामाशाह ने वृक्षारोपण किया
जाहरवीर मंदिर में भामाशाह ने वृक्षारोपण किया
पंडित पवन भारद्वाज //दिव्यांग जगत
मुण्डवार क्षेत्र के निकटवर्ती करनिकोट गांव में जाहरवीर मंदिर में गुरुवार को रामप्रताप बसवाला भामाशाह के नेतृत्व में ,,हरियालो राजस्थान,, पत्रिका की पहल पर वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ । इस कार्यक्रम में भामाशाह ने 21 पौधे लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की । इस कार्यक्रम में मामराज बडगूजर, शिवचरण बडगूजर रामप्रसाद , बागोरिया , विनोद बसवाला ,संदीप बसवाला ,छुट्टन, लक्ष्मण शर्मा, रोहिताश, इंद्र सिंह पंच ,मुकेश, भगवान सहाय पूर्व सरपंच ,अवधेश भारद्वाज ,मोहन दीवान पंच, कन्हैयालाल बसवाला एवं ग्रामीण मौजूद रहे ।
![](https://divyangjagat.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220826-WA0001-1.jpg)